क्या इंग्लैंड सीरीज के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे जसप्रीत बुमराह, जानिए मो. कैफ ने क्या कुछ कहा

क्या इंग्लैंड सीरीज के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे जसप्रीत बुमराह, जानिए मो. कैफ ने क्या कुछ कहा

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह दावा कर रहे हैं कि शायद इस सीरीज के बाद बुमराह टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं। उन्होंने इस वीडियो में कई सारी बातें की हैं।

जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट से सन्यास ले सकते हैं

क्या भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड दौरे के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्याय ले लेंगे। पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने अपने एक वीडियो में दावा किया है कि जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड सीरीज के बाद टेस्ट क्रिकेट फॉर्मेट (Jasprit Bumrah Test Retirement) को अलविदा कह सकते हैं। इसका एक कारण उनका इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाना भी है।

भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे से पहले ऐसा कहा जा रहा था कि अगर भारत को यह सीरीज जीतना है तो बुमराह को बेहतर प्रदर्शन करना होगा। लेकिन पिछले 4 टेस्ट मैचों के दौरान उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने 2 पारियों में 5 विकेट लिए हैं। वहीं चौथे मैच में 3 दिन के खेल के बाद भी बुमराह बेअसर रहे हैं। उनके ओवर में विपक्षी टीम ने जमकर रन बनाए हैं।

मोहम्मद कैप ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने यह खुलासा किया है। वीडियो में कैफ ने बुमराह के प्रदर्शन को लेकर बहुत कुछ कहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में Jasprit Bumrah टेस्ट क्रिकेट से सन्यास ले सकते हैं। अपने वीडियो में कैप बहुत कुछ कहते हुए नजर आ रहे हैं।

खुद्दार है बुमराह

कैफ ने कहा, “जसप्रीत बुमराह मुझे लगता है कि आने वाले टेस्ट मैचों में आपको खेलते हुए न दिखें और हो सकता है कि संन्यास भी ले लें। शरीर से वो जूझ रहे हैं। धीमी गेंद डाल रहे हैं। रफ्तार दिखी नहीं इस टेस्ट मैच में और खुद्दार बन्दा है। अगर उसको लगेगा कि मैं 100 फीसदी दे नहीं पा रहा हूं देश के लिए, मैच जिता नहीं पा रहा हूं, विकेट नहीं निकाल पा रहा हूं तो खुद ही वो मना कर देंगे ऐसी मेरी गट फील है।”

उन्होंने कहा, “विकेट न मिलें ये अलग बात है लेकिन जो रफ्तार थी 125-130 की स्पीड से गेंद डाल रहे हैं और जो एक विकेट मिली वो कीपर ने आगे डाइव मारकर कैच पकड़ा था। फिट बुमराह भाई यहां (सीने पर कीपर कैच पकड़ता है) आउट करते हैं। इतनी रफ्तार से गेंद जाती है उनकी जिप करती हुई। बल्लेबाज को हवा लगती नहीं चाहे जो रूट हों, बेन स्टोक्स हो कोई भी आने दो भाई। वो ऐसे गेंदबाज हैं जो जब दिल चाहेगा बल्लेबाज को आउट कर सकते हैं।”

अब शरीर नहीं दे रहा साथ

वहीं कैफ अपने वीडियो में बुमराह की तारिफ भी करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि बुमराह जूनूनी है। मगर अब उनका शरीर उनका साथ नहीं दे रहा है। अपने वीडियो में कैफ ने कहा कि “बुमराह में जुनून वही है। शिद्दत वही है देश के लिए खेलने की। पर शरीर से बन्दा हार चुका है। फिटनेस से हार चुका है। शरीर साथ नहीं दे रहा है। इस टेस्ट मैच में उनका न चलना साफ गवाही दे रहा है, मुझे लगता है कि आगे दिक्कत आएगी टेस्ट मैचों में। पहले विराट कोहली गए, रोहित शर्मा गए, अश्विन नहीं हैं। अब शायद बुमराह की बारी है। मुझे ऐसा लगता है कि फैंस को उनके बिना टेस्ट मैच देखने की आदत डालनी होगी। मैं दुआ करता हूं कि जो मैं कह रहा हूं वो गलत हो। लेकिन जो मैंने इस टेस्ट मैच में देखा वो देख मुझे ऐसा लगता है कि वो लुत्फ नहीं ले रहे हैं।”