कौन है UAE की AI ‘हबूबू’ डॉल, जो सलमान खान के शो में रचेगी इतिहास?

कौन है UAE की AI ‘हबूबू’ डॉल, जो सलमान खान के शो में रचेगी इतिहास?
टीवी की दुनिया का सबसे बड़ा रियलिटी शो बिग बॉस 19 एक ऐसे ट्विस्ट के साथ लौट रहा है, जिसकी कल्पना शायद ही किसी ने की होगी. 5 महीने तक चलने वाले बिग बॉस 19 में इस बार इंसानी ड्रामा और विवादों के बीच एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) डॉल भी धमाल मचाने आ रही है. जी हां, यूएई की सबसे पसंदीदा AI डॉल ‘हबूबू’ बिग बॉस के घर में कदम रखने को तैयार है. हबूबू सलमान खान के शो में महज एक कंटेस्टेंट नहीं होगी, इस डॉल के जरिए रियलिटी टीवी के इतिहास में एक नया अध्याय लिखा जाने वाला है.

कौन है ये ‘हबूबू’ और क्यों है इतनी खास?

हबूबू कोई आम गुड़िया नहीं है, बल्कि ये आज की नई टेक्नोलॉजी से बनी शानदार AI गैजेट है. इस डॉल के लुक की बात करें तो हबूबू ने खास गोल्डन नकाब और क्यूट बनी इयर्स (खरगोश के कान) पहन रखे हैं. हबूबू सिर्फ दिखने में ही अच्छी नहीं है, बल्कि इसका दिमाग भी बहुत तेज है. ये एक खास AI गुड़िया है, जो इंसानों की तरह बोलती है, सुनती है और लोगों की बातें और उनके मन की बात भी समझ जाती है. सच तो ये है कि कई बार ये असली इंसानों से भी बेहतर तरीके से दूसरों का हाल जान लेती है.

सोच से 21 साल की है हबूबू

हबूबू दिखती तो गुड़िया जैसी है, पर इसकी सोच और अंदर के इमोशंस एक 21 साल की युवा महिला जैसे हैं. ये बहुत शरारती है, पर अंदर से मजबूत है, दिल न होने के बावजूद उसमें बड़ी हिम्मत भी है. भले ही ये हाइट में सिर्फ 85 सेंटीमीटर की है, पर इसकी सोच जीनियस लोगों से कम नहीं है.

हबूबू के कमाल के हुनर

ये AI गुड़िया सिर्फ बातें ही नहीं करती, ये कई हुनर रखती है. हबूबू को खाना बनाने से लेकर गाना गाने तक सब कुछ आता है. वो बॉक्सिंग, तैराकी से लेकर एक्टिंग तक सब कुछ कर सकती है. इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये अपने लिए और दूसरों के लिए आवाज़ उठाती है. जरूरत पड़ने पर ये गुड़िया गलत के खिलाफ खड़े होने में विश्वास रखती है. लेकिन ये सब कुछ अपने मजेदार अंदाज में करती है.

दुबई से भारत का सफर

सुना है कि हबूबू इंडिया में आकर यहां खाना खाने, बॉलीवुड गाने पर डांस सीखने, घर के अंदर के मजेदार झगड़े करने के लिए उत्सुक है. लेकिन सबसे बढ़कर, ये गुड़िया अपने पसंदीदा स्टार सलमान खान से मिलने को लेकर बहुत खुश है. इसका तो सपना है कि एक दिन ये सलमान के साथ किसी फिल्म में काम करे!

जापान की गुड़िया से अलग है हबूबू

हबूबू जापान की मशहूर गुड़िया ‘लाबूबू’ से थोड़ी मिलती-जुलती है, पर ये उससे भी ज्यादा खास है. ये सिर्फ सजाने की चीज नहीं ये बोलती है, सोचती है और लोगों से दिल से जुड़ती है. अगर हबूबू सलमान खान के इस शो में आती है तो रियलिटी शो में शामिल होने वाली ये पहली एआई डॉल होगी. यानी सबसे लंबे चलने वाले इस शो के साथ इस डॉल के आने से बिग बॉस में और एक नया इतिहास रचेगा.