करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंड ऑफ द ईयर’ ने करोड़ों का कारोबार किया था. फिल्म तीनों लीड एक्टर्स को लेकर चर्चा में भी रही थी, जो अब शानदार काम भी कर रहे हैं. अब इसी फिल्म के एक एक्टर को लेकर बड़ी खबर आ गई है. बॉलीवुड एक्टर को चेन्नई हवाई अड्डे पर 3.5 किलो के कोकीन के साथ पकड़ा गया है. दरअसल कस्टम और डीआरआई (डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस) को जानकारी मिली थी. जिसके बाद दोनों की संयुक्त छापेमारी में एक्टर को गिरफ्तार किया गया है.
दरअसल एक्टर विशाल कई फिल्मों में सपोर्टिंग रोल कर चुके हैं. जानकारी मिली कि वो एयर इंडिया की फ्लाइट AI 347 से सिंगापुर गए और फिर चेन्नई वापस लौट आए. जहां चेन्नई में DRI ने उन्हें ड्रग्स के साथ पकड़ लिया. सोर्स से पता लगा कि उन्हें एक नाइजीरियन गैंग ने इस काम के लिए शामिल किया था.
कौन है गिरफ्तार हुआ ये एक्टर?
जानकारी के मुताबिक, स्टूडेंट ऑफ द ईयर के इस एक्टर के सूटकेस में सफेद पाउडर से भरे प्लास्टिक के बैग मिले. जिसके बाद जब पैकेट की जांच की गई, तो अधिकारियों को पता चला कि वह कोकीन है. उन्हें तुरंत पूछताछ के लिए ले जाया गया है. एक्टर ने कस्टडी में बताया कि कुछ अजनबी लोग थे, जिन्होंने कंबोडिया में उसे बैग थमाया था. वहीं चेन्नई एयरपोर्ट पर किसी रिसीवर को यह बैग हैंडओवर किया जाने वाला था. लेकिन उससे पहले ही गिरफ्तारी हो गई. अब एक्टर को लेकर जांच शुरू हो गई है. वहीं, सोशल मीडिया पर भी उन्हें लेकर चर्चा हो रही है.
न सिर्फ स्टूडेंट ऑफ द ईयर, बल्कि यह एक्टर कुछ और बॉलीवुड फिल्मों में भी छोटे-मोटे रोल कर चुके हैं. इतना ही नहीं, वो बिहू अटैक नाम की फिल्म का भी हिस्सा रह चुके हैं, जिसमें अरबाज खान भी थे. दरअसल उन्होंने बिहू अटैक फिल्म की टीम पर पेमेंट न देने का आरोप लगाया था. जिस पोस्ट पर अरबाज खान को टैग भी किया गया था. एक्टर का कहना था काम करवाने के बाद भी पैसे नहीं दिए गए. हालांकि, बाद में क्लियर किया था कि अरबाज खान का इस मामले से कोई लेना देना नहीं है. उन्हें बस इसलिए टैग किया था ताकी एक्टर की मदद हो पाए. पर अब ड्रग्स केस में गिरफ्तार हो गए हैं.