कौन था मनेश नरेटी, जिसने नक्सली इमारत पर झंडा फहराया तो मिली मौत? नक्सलियों ने दरबार लगाकर सुनाया था फैसला

कौन था मनेश नरेटी, जिसने नक्सली इमारत पर झंडा फहराया तो मिली मौत? नक्सलियों ने दरबार लगाकर सुनाया था फैसला


नक्सलियों ने की युवक की हत्या

नक्सलवाद अब अपनी अंतिम सांसे गिन रहा है. लगातार नक्सली आत्म समर्पण कर रहे है या फिर मारे जा रहे है. इस बीच बचे हुए नक्सलियों की बौखलाहट साफ दिख रही है. छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से स्वतंत्रता दिवस के तुरंत बाद एक घटना सामने आई है. यहां नक्सलवादियों ने एक ग्रामीण युवक की बेरहमी से हत्या कर दी. इस युवक ने साहस दिखाते हुए 15 अगस्त को अपने गांव में राष्ट्रीय ध्वज फहराया था. मृतक की पहचान छोटेबेटिया थाना क्षेत्र के बिनागुंडा गांव के रहने वाले मनेश नरेटी के रूप में हुई है. उसकी उम्र 28 साल बताई जा रही है.

15 अगस्त को पूरा देश आजादी का जश्न मना रहा था. इस बीच छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले का एक इलाका ऐसा भी था, जहां दशकों बाद यहां के युवा देश के प्रति अपना प्रेम दिखाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन नक्सलियों को यह रास नहीं आया. नक्सलियों ने युवक की हत्या कर दी.

तिरंगा फहराने पर युवक की हत्या

मामला माड़ इलाके के बिनागुंडा का है, जहां बीते साल 29 नक्सलियों का एनकाउंटर किया गया था. 15 अगस्त को मनेश नरेटी नाम का युवक मासूम बच्चों के साथ नक्सलियों के द्वारा बनाए गए स्मारक में देश का तिरंगा फहरा दिया था. साथ ही भारत माता के जयकारे लगाकर नक्सलियों को यह संदेश दिया था कि अब उनके आतंक से बाहर निकलकर वो अपने क्षेत्र का विकास चाहते है. उस युवक को नहीं मालूम था कि देश के प्रति प्रेम और अपने क्षेत्र के विकास की कल्पना उसे मौत के रास्ते पर ले जाएगी.

जन अदालत लगाकर युवक की हत्या

ध्वजारोहण से बौखलाए नक्सलियों ने युवक की बेरहमी से हत्या कर दी और बैनर लगाकर इसकी जिम्मेदारी भी ली है. अब इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया है. इसमें युवक मनेश नरेटी मासूमों के साथ नक्सलियों के स्मारक में ध्वजारोहण करते दिख रहा है और मासूम बच्चे उसके साथ भारत माता के जयकारे भी लगा रहे है.

यह बात नक्सलियों को रास नहीं आई वे अगले ही दिन गांव में पहुंचते है और जन अदालत लगाकर युवक की बेरहमी से हत्या कर देते है. इस इलाके के ग्रामीणों ने तो पुलिस और सरकार को बता दिया है कि वो उनके साथ है, लेकिन बड़ा सवाल ये है कि इनकी सुरक्षा को लेकर पुलिस और सरकार अब क्या कदम उठा पाती है.

अधिकारी ने क्या कहा?

मामले पर पखांजूर रविकुमार कुजूर ने कहा कि हत्या तिरंगा फहराने के कारण की गई है. यह दावा पुख्ता नहीं है. छात्र की हत्या हुई है इसकी भी परिजन ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है. पुलिस अपने संपर्क सूत्रों से इस मामले की जानकारी जुटी रही है.