‘कोशिश कर रहा हूं पटाने की लेकिन…’ जब रिलेशनशिप के सवाल पर टाइगर श्रॉफ ने कही थी ऐसी बात

‘कोशिश कर रहा हूं पटाने की लेकिन…’ जब रिलेशनशिप के सवाल पर टाइगर श्रॉफ ने कही थी ऐसी बात
टाइगर श्रॉफ

बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता टाइगर श्रॉफ को हिंदी सिनेमा में काम करते हुए एक दशक हो चुका है. टाइगर श्रॉफ अपनी एक्टिंग के साथ ही अपने डांस और खतरनाक स्टंट्स को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में आ जाते हैं. इसके अलावा टाइगर श्रॉफ अपनी पर्सनल लाइफ से भी काफी चर्चा में रहे हैं. कभी उनका मशहूर एक्ट्रेस दिशा पाटनी के साथ रिश्ता था. लेकिन, बाद में दोनों की राहें अलग हो गई थीं.

टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी ने एक दूसरे को लंबे समय तक डेट किया था. दोनों का अफेयर कभी बॉलीवुड गलियारों में काफी चर्चा में था. उस वक्त टाइगर से उनकी एक महिला फैन ने रिलेशनशिप को लेकर सवाल भी किया था. लेकिन, तब अभिनेता ने खुद को सिंगल बताया था.

‘पटाने की कोशिश कर रहा हूं लेकिन…’

टाइगर श्रॉफ के पिता और दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ एक बार रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन के साथ कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे थे. उस वक्त कपिल ने जैकी को वो क्लिप दिखाई थी, जब टाइगर कपिल के शो पर पहुंचे थे और उनकी एक फीमेल फैन ने एक्टर से मजेदार सवाल पूछ लिया था, जिसका जवाब देते हुए अभिनेता शर्माने लगे थे. कपिल से एक लड़की ने पूछा था, ”हम लोगों ने मीडिया, सोशल मीडिया से सुना है कि आपकी कोई गर्लफ्रेंड हैं? इस पर टाइगर ने कहा था, ”फिलहाल तो नहीं, फ्रेंड है. कोशिश कर रहा हूं पटाने की, पर मुश्किल है.”

6 साल तक चला था टाइगर-दिशा का अफेयर

टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी चाहे ब्रेकअप करके अलग हो गए हों, लेकिन अब भी दोनों स्टार्स के बीच दोस्ती का रिश्ता कायम है. बताया जाता है कि उनके अफेयर की शुरुआत साल 2016 में हुई थी. दोनों ने तब ‘बेफिक्रा’ (2016) नाम के एक म्यूजिक वीडियो में भी काम किया था. हालांकि दोनों एक दूसरे को 6 साल तक डेट करने के बाद साल 2022 में अलग हो गए थे. टाइगर और दिशा ने साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘बागी 2’ में भी काम किया था. इसमें दोनों एक दूसरे के अपोजिट नजर आए थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी.