किस हाल में जी रहीं हैं संजय दत्त की एक्स वाइफ रिया पिल्लई? इस फिल्म में कर चुकी हैं काम

किस हाल में जी रहीं हैं संजय दत्त की एक्स वाइफ रिया पिल्लई? इस फिल्म में कर चुकी हैं काम
कहां और किस हाल में हैं संजय की एक्स वाइफ?

बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त अपनी वाइफ मान्यता दत्त (दिलनवाज शेख) और बच्चों के साथ खुशहाल लाइफ जी रहे हैं. दोनों की शादी को करीब 17 साल हो चुके हैं. इस कपल ने साल 2008 में शादी की थी. वैसे आपको बता दें कि मान्यता, संजय की पहली पत्नी नहीं हैं, बल्कि मान्यता, संजू बाबा की तीसरी पत्नी बनी हैं. मान्यता के अपनी लाइफ में आने से पहले संजय दत्त दो शादी और कर चुके थे. उनकी पहली पत्नी ऋचा शर्मा का निधन हो गया था. जबकि अभिनेता की दूसरी वाइफ रिया पिल्लई थीं.

ऋचा शर्मा के निधन के कुछ सालों बाद संजय ने रिया पिल्लई के साथ शादी करके घर बसा लिया था. हालांकि ये रिश्ता भी ज्यादा लंबा नहीं चल पाया. संजय और रिया के बीच अनबन के बाद तलाक हो गया था. आइए आज जानते हैं कि आखिर संजू बाबा की एक्स वाइफ रिया क्या करती हैं और अब वो किस हाल में जी रही हैं?

कब हुई थी संजय-रिया की शादी?

संजय दत्त ने पहली शादी साल 1987 में एक्ट्रेस ऋचा शर्मा से की थी. हालांकि एक्ट्रेस का साल 1996 में कैंसर से निधन हो गया था. इसके बाद अभिनेता ने दूसरी शादी रिया पिल्लई से की थी. दोनों की शादी 1998 में हुई थी और शादी 10 साल भी नहीं टिक पाई थी. दोनों ने 2008 में तलाक ले लिया था.

इस फिल्म में किया है काम

संजय की पहली पत्नी एक्ट्रेस थीं. वहीं मान्यता दत्त भी बतौर एक्ट्रेस काम कर चुकी हैं. जबकि रिया पिल्लई ने भी फिल्म में काम किया है. हालांकि वो सिर्फ एक ही फिल्म में नजर आईं. रिया को साल 2006 की फिम ‘कॉर्पोरेट’ में एक छोटी सी भूमिका में देखा गया था. इसके अलावा वो अपने दौर की बड़ी मॉडल रही हैं. न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक रिया ने बतौर एयर होस्टेस भी काम किया था.

अब किस हाल में जी रही हैं रिया?

रिया का जन्म 1965 में यूनाइटेड किंगडम में हुआ था. वो भारत के पूर्व टेनिस खिलाड़ी संग भी रिश्ते को लेकर सुर्खियों में रहीं. लेकिन, ये रिश्ता भी विवाद के साथ खत्म हुआ था. रिया ने लिएंडर पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे. बाद में दोनों अलग हो गए थे. दोनों एक बेटी के पैरेंट्स भी बने थे.

रिया अब अध्यात्म की राह पर हैं. वो ‘आर्ट ऑफ लिविंग फाउण्डेशन’ के संस्थापक और आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर को अपना गुरु मानती हैं. रिया सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और अक्सर ही श्री श्री रविशंकर से जुड़ी पोस्ट भी करती रहती हैं.