उत्तर प्रदेश के किसान दिल्ली कूच कर रहे हैं, जिससे दिल्ली बॉर्डर पर भारी ट्रैफिक जाम और सुरक्षाबलों की तैनाती है। किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन जारी है। पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्ट किया है, जबकि किसानों ने समाधान न होने तक घर लौटने से इंकार किया है।
राकेश टिकैत ने कहा- समाधान दिल्ली से निकलेगा
2 दिसंबर 2024 को किसानों का दिल्ली कूच जारी है। किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, “किसानों को महामाया फ्लाईओवर पर रोका गया है। किसान दिल्ली की ओर जाना चाहते हैं क्योंकि समाधान दिल्ली से ही निकलेगा।” हालांकि, पुलिस किसानों को दिल्ली जाने से रोक रही है।
किसानों की प्रमुख मांगें:
- किसानों का दावा है कि 10 प्रतिशत आबादी को भूखंड मिलना चाहिए।
- भूमि अधिग्रहण के तहत किसानों को 64.7% अधिक मुआवजा दिया जाए।
- 2013 के भूमि अधिग्रहण कानून के तहत बाजार दर का चार गुना मुआवजा मिले।
- किसानों और उनके बच्चों को 20% प्लॉट और रोजगार के अवसर मिले।
- भूमिधर और भूमिहीन किसानों के बच्चों को पुनर्वास लाभ मिलें और आबादियों का निस्तारण किया जाए।
- न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी देने की मांग भी की जा रही है।
चिल्ला बॉर्डर पर ट्रैफिक की स्थिति बिगड़ी
किसानों के आंदोलन के कारण नोएडा सेक्टर 15ए से चिल्ला बॉर्डर की ओर जाने वाले ट्रैफिक में भारी जाम की स्थिति बनी हुई है। ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया है और चिल्ला रेड लाइट को सिग्नल फ्री रखा गया है। बैरिकेडिंग कर दो लेन से ट्रैफिक को दिल्ली में एंट्री दी जा रही है।
#WATCH | Noida, UP | Protesting farmers climb over police barricades at Dalit Prerna Sthal as they march towards Delhi over their various demands pic.twitter.com/39xs9Zx5mn
— ANI (@ANI) December 2, 2024
किसानों का धरना-प्रदर्शन, पुलिस से वार्ता विफल
नोएडा के सेक्टर 95 में स्थित दलित प्रेरणा स्थल पर किसानों ने धरना शुरू कर दिया है। पुलिस और प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ वार्ता होने के बावजूद कोई समाधान नहीं निकल पाया, जिसके बाद किसानों ने यहां धरने पर बैठने का फैसला लिया।
नई दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
किसानों के प्रदर्शन के मद्देनजर नई दिल्ली क्षेत्र में बीएनएस की धारा 163 लागू कर दी गई है। पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती की गई है, और ड्रोन से निगरानी भी की जा रही है। इस बीच, चिल्ला बॉर्डर पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौजूद हैं।
#WATCH | Noida, UP: Joint CP Law and Order Noida, Shivhari Meena says, “The farmers had announced the ‘Delhi Challo’ march today and we were continuously holding talks with them. The farmers have told their demands to the officials and officials have given them an assurance. The… https://t.co/8oe1CclcCP pic.twitter.com/UATAfuhwDB
— ANI (@ANI) December 2, 2024
बिना समाधान के नहीं लौटेंगे घर
प्रदर्शनकारियों ने साफ कर दिया है कि जब तक उनकी मांगों का समाधान नहीं होता, वे घर नहीं लौटेंगे। प्रदर्शन में शामिल एक किसान नेता ने कहा, “सरकार के पास हमारी मांगें पूरी करने का समय है, अगर वे मान जाते हैं तो हम घर लौटेंगे, अन्यथा आगे के कार्यक्रमों की घोषणा करेंगे।”