काम की खबर… FASTag गुम या खराब होने पर तुरंत नया बनवाएं, घर बैठे अप्लाई करें, जानें स्टेप बाय स्टेप पूरी और आसान प्रोसेस

काम की खबर… FASTag गुम या खराब होने पर तुरंत नया बनवाएं, घर बैठे अप्लाई करें, जानें स्टेप बाय स्टेप पूरी और आसान प्रोसेस

क्या आपका FASTag गुम हो गया है या टूट गया है? अब आपको टोल पर रुकना नहीं पड़ेगा। बस कुछ आसान स्टेप्स में आप नया FASTag घर बैठे मंगवा सकते हैं। जानिए पूरा प्रोसेस और किन दस्तावेजों की जरूरत होगी।

घर बैठे ऐसे करें नया FASTag अप्लाई

आज के समय में अगर आप नेशनल हाईवे पर सफर करते हैं तो FASTag आपके लिए बेहद जरूरी है। यह इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम आपके वाहन से जुड़े होते हुए टोल प्लाजा पर बिना रुके टोल भुगतान की सुविधा देता है। लेकिन अगर आपका FASTag गुम हो गया है, फट गया है या काम नहीं कर रहा है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। आप आसानी से नया FASTag घर बैठे ऑनलाइन मंगवा सकते हैं।

यहां हम आपको बताएंगे कि FASTag गुम होने या खराब हो जाने पर सबसे पहले क्या करें, उसे कैसे ब्लॉक करें और दोबारा नया FASTag अप्लाई करने का पूरा तरीका।

FASTag खोने या खराब होने पर सबसे पहले क्या करें?

अगर आपका FASTag गुम हो गया है या फट गया है, तो सबसे जरूरी है कि आप सबसे पहले अपने पुराने FASTag को ब्लॉक कराएं। ऐसा इसलिए ताकि कोई और व्यक्ति आपके पुराने टैग का गलत इस्तेमाल न कर सके।

FASTag ब्लॉक कैसे करें?

  • FASTag ब्लॉक करने के लिए उस बैंक या एप्लिकेशन के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करें, जहां से आपने FASTag जारी करवाया था। जैसे कि Paytm, Airtel Payments Bank, ICICI Bank, HDFC Bank, Axis Bank आदि।
  • कस्टमर केयर पर कॉल कर अपनी KYC डिटेल्स जैसे मोबाइल नंबर, व्हीकल नंबर और नाम बताकर रिक्वेस्ट दर्ज कराएं कि आपका FASTag गुम हो गया है और उसे ब्लॉक किया जाए।
  • इसके अलावा, कुछ बैंक अपने मोबाइल ऐप में भी “Block FASTag” का विकल्प देते हैं, वहां से भी इसे ब्लॉक कर सकते हैं।

नया FASTag कैसे करें ऑनलाइन अप्लाई?

अब बात आती है कि नया FASTag कैसे मंगाएं। इसके दो आसान तरीके हैं-

  • बैंक या FASTag सर्विस प्रोवाइडर के जरिए
  • My FASTag ऐप के जरिए

बैंक या FASTag सर्विस प्रोवाइडर के जरिए नया FASTag अप्लाई करना

अगर आपने जिस बैंक या एप से FASTag लिया था, उसी प्लेटफॉर्म से फिर से नया FASTag ऑर्डर कर सकते हैं।

  • इसके लिए बैंक की वेबसाइट या ऐप (जैसे Paytm, ICICI FASTag Portal, Airtel Thanks App आदि) पर लॉगिन करें। फिर “Request New FASTag” या “Replace FASTag” विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद गाड़ी की डिटेल्स जैसे RC नंबर, गाड़ी नंबर और पुराने FASTag की डिटेल भरें। भुगतान करें (आमतौर पर 100 से 200 रुपए चार्ज लगता है)।
  • भुगतान के बाद नया FASTag आपके रजिस्टर्ड पते पर कुछ ही दिनों में पहुंच जाएगा।

My FASTag ऐप के जरिए नया FASTag अप्लाई करना

  • अगर आप चाहें तो My FASTag ऐप के जरिए भी नया FASTag मंगवा सकते हैं। इस ऐप को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा जारी किया गया है।
  • Google Play Store या App Store से “My FASTag App” डाउनलोड करें। ऐप में लॉगिन करें और “Buy FASTag” विकल्प पर टैप करें।
  • यहां से NPCI के पार्टनर बैंकों या एजेंटों के जरिए नया FASTag ऑर्डर किया जा सकता है। भुगतान करें और रजिस्टर्ड पता भरें।

जरूरी दस्तावेज…

नया FASTag अप्लाई करने के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत होगी, जैसे-

  • रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) की स्कैन कॉपी
  • वाहन मालिक का फोटो
  • पहचान प्रमाण (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि)
  • गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर और चेसिस नंबर
  • मोबाइल नंबर जो FASTag से लिंक है

कितने दिनों में मिलेगा नया FASTag?

आमतौर पर नया FASTag ऑर्डर करने के 5 से 7 कार्यदिवसों में आपके पते पर पहुंच जाता है। हालांकि यह बैंक या सर्विस प्रोवाइडर पर भी निर्भर करता है।

नया FASTag एक्टिवेशन कैसे करें?

नया FASTag मिलने के बाद आपको उसे एक्टिवेट करना होता है। बैंक की वेबसाइट या ऐप में लॉगिन करें और FASTag एक्टिवेशन प्रोसेस को पूरा करें। इसके बाद आपका नया टैग पूरी तरह से चालू हो जाएगा और आप हाईवे पर आसानी से सफर कर पाएंगे।