बॉलीवुड के लोकप्रिय अभिनेता रणबीर कपूर ने अपनी शानदार एक्टिंग के दम पर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में खास मुकाम हासिल किया है. एक से बढ़कर एक फिल्में दे चुके रणबीर कपूर अब अपनी फिल्म ‘रामायण’ को लेकर सुर्खियों में हैं. खैर इसी बीच हम आपको रणबीर के स्कूल के दिनों का एक ऐसा किस्सा सुनाने जा रहे हैं जब रणबीर की प्रिंसिपल के हाथों पिटाई हुई थी.
रणबीर कपूर स्कूल के दिनों में काफी शरारती किस्म के हुआ करते थे. इसके चलते एक दिन उन्हें प्रिंसिपल ने थप्पड़ मार दिया था. क्योंकि तब रणबीर क्लास रूम में मस्ती कर रहे थे और प्रिंसिपल ने उन्हें पकड़ लिया था. इसके बाद अभिनेता के साथ जो हुआ वो खुद उनकी ही जुबानी सुनिए. ये किस्सा अभिनेता ने कपिल शर्मा के शो पर शेयर किया था.
रणबीर बोले- बचपन से मैं बहुत बड़ा झूठा रहा हूं
रणबीर कपूर साल 2023 में आई अपनी फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के प्रमोशन के लिए कपिल के शो पर पहुंचे थे. फिल्म के नाम और इसकी कहानी को ध्यान में रखते हुए कपिल ने रणबीर से सवाल किया था, ”रणबीर जैसे आपकी फिल्म में है कि लड़का और लड़की एक दूसरे के साथ बहुत झूठ बोल रहे हैं, रियल लाइफ में कभी ऐसा हुआ है. कॉलेज, स्कूल कभी भी आपने झूठ बोला हो और सरेआम ही फंस गए हो आप?” इस पर अभिनेता ने कहा था, ”वास्तव में मैं बचपन से ही बहुत बड़ा झूठा रहा हूं.”
प्रिंसिपल ने की थी पिटाई
एक्टर ने आगे स्कूल का एक किस्सा शेयर करते हुए कहा था, ”मुझे याद है झूठ तो नहीं था, लेकिन क्लास चल रही थी और हमारे स्कूल में एक क्लास में 40 से 50 बच्चे हुआ करते थे और एक ऐसा पीरियड चल रहा था जो बहुत बोरिंग पीरियड था. मैं हमेशा लास्ट बेंच पर बैठा करता था. मैं बड़ा नॉटी बच्चा था.”
रणबीर ने आगे बताया था कि वो घुटने के बल चलते हुए टीचर से बचकर क्लास से बाहर जाने लगे तभी सामने प्रिंसिपल आ गए थे. रणबीर ने आगे कहा था, ”हमारे स्कूल में हमारी बहुत पिटाई होती थी. उस इंसान ने मेरा कान पकड़ा और खींचा. वहां एक कॉरिडोर था वो मुझे थप्पड़ मारकर वहां ले गया और फिर मेरे बाल पकड़े और फिर मुझे टर्न करके वापस ले आए और फिर इसके बाद उन्होंने मुझसे पूछा कि तुम क्या कर रहे थे. क्या हरकते हैं ये.”