कांग्रेस की बड़ी मांग- रद्द हो 2024 लोकसभा चुनाव, कहा- चुनाव आयोग हमें दे वाराणसी की वोटर लिस्ट

कांग्रेस की बड़ी मांग- रद्द हो 2024 लोकसभा चुनाव, कहा- चुनाव आयोग हमें दे वाराणसी की वोटर लिस्ट


पवन खेड़ा (फाइल फोटो)

कांग्रेस की तरफ से वोट चोरी को लेकर चुनाव आयोग पर पिछले कई दिनों से आरोप लगाए जा रहे हैं. इन आरोपों पर चुनाव आयोग चुप्पी साधे है, तो वहीं बीजेपी लगातार कांग्रेस पर पलटवार करती नजर आ रही है. इस बीच कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने साल 2024 के लोकसभा चुनावों को रद्द करने की मांग की है. इसके साथ ही चुनाव आयोग वाराणसी की वोटर लिस्ट कांग्रेस को देने की बात कही है.

पवन खेड़ा ने चुनाव आयोग पर चुनाव में धांधली के आरोप लगाए हैं, उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग कई कई चेहरे लगा रहा है. नाम एक हैं तो वहीं चेहरे अनेक हैं. उन्होंने कहा कि 7 अगस्त को राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और भारत की राजनीति में भूचाल आ गया. इसके कारण ही सत्ता में बैठी सरकार घबरा रही है.

चुनाव आयोग की भूमिका गंभीर

पवन खेड़ा ने कहा कि अनुराग ठाकुर की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद चुनाव आयोग की भूमिका गंभीर हो जाती है. अनुराग ठाकुर की प्रेस कांफ्रेंस में 6 और फर्जी वोटर का खुलासा किया गया. बीजेपी की अचानक रुचि फेक वोटर मे आ गई है.

राहुल गांधी जब प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे तुरंत नोटिस आ गया. लेकिन, अनुराग ठाकुर को प्रेस कॉन्फ्रेंस करे 24 घंटे हो गए क्या उनको नोटिस दिया गया ? अनुराग ठाकुर को 6 लोकसभा में गड़बड़ी के आंकड़े छह दिन में मिल गए. हमे छह महीने लगे इन्हें छह दिन में मिल गए कैसे मिले ? चुनाव आयोग जवाब दे. अनुराग ठाकुर ने जो सबूत दिए वह आपराधिक मामला है.

वाराणसी की वोटर लिस्ट हमें दे चुनाव आयोग

हमारी मांग है कि तुरंत वह आंकड़े हमें दे दिए जाए. विपक्ष को आंकड़े नहीं दिए जाएंगे लेकिन बीजेपी को मिल जाएंगे. वायनाड लोकसभा सीट पर प्रियंका गांधी 4 लाख 93 हज़ार वोट से जीती है , झूठ बोलने से पहले सोचते क्यों नहीं है ? अगर वहां फर्जी वोट नहीं होते तो पांच लाख वोट से जीतती. कांग्रेस की बड़ी मांग करते हुए कहा कि वाराणसी का वोटर लिस्ट चुनाव आयोग हमें दे. प्रधानमंत्री केवल एक लाख से वोट जीते हैं.

बीजेपी पर हमलावर हुई कांग्रेस

वोट चोरी और वोटर लिस्ट में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस हमलावर है. इस मुद्दे पर कांग्रेस बीजेपी और चुनाव आयोग को घेरने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रही है. बीते दिनों राहुल गांधी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए भी चुनाव आयोग पर हमला बोला था. इसमें उन्होंने कहा था कि चुनाव आयोग का धन्यवाद जिसने मृत लोगों के साथ चाय पीने का मौका दिया. वोटर लिस्ट में गड़बड़ी को लेकर राहुल गांधी ने कहा था कि इसी गड़बड़ी के कारण ही बीजेपी चुनाव जीतती आ रही है.