कहीं भारी बारिश तो कहीं बाढ़… देश में कहां पड़ गया सूखा, जम्मू-कश्मीर से लेकर यूपी-दिल्ली तक की पूरी रिपोर्ट

कहीं भारी बारिश तो कहीं बाढ़… देश में कहां पड़ गया सूखा, जम्मू-कश्मीर से लेकर यूपी-दिल्ली तक की पूरी रिपोर्ट


बार‍िश के कारण हर कोई परेशान

देशभर में इन दिनों मौसम का कहर देखने को मिल रहा है. कई इलाकों में भारी बारिश के कारण तबाही मची हुई है तो कई इलाके सूखे की मार झेल रहे हैं. बारिश के कारण अब तक कई मौतें हो चुकी हैं. इन दिनों सबसे ज्यादा कहर पंजाब में देखने को मिल रहा है. यहां लगभग 2 हजार गांव पानी की चपेट में हैं. दूसरी तरफ से तमिलनाडु, बिहार, झारखंड, असम और मेघालय जैसे राज्य सूखे की चपेट में हैं.

देशभर में पिछले एक हफ़्ते से मूसलाधार बारिश का दौर जारी है. कई राज्यों, खासकर उत्तर भारत में, तबाही मचा दी है. भारी बारिश के कारण पहाड़ी इलाकों में लैंडस्लाइड हुए, बड़े शहर और ग्रामीण इलाके जलमग्न हो गए. कनेक्टिविटी नेटवर्क पूरी तरह से ठप हो चुका है, जिससे तबाही का मंज़र देखने को मिला और कई लोगों की जान चली गई.

उत्तराखंड में इस बारिश के कारण कई जगहों पर हादसे सामने आए हैं. जहां प्राकृतिक आपदाओं के कारण लगभग 79 लोगों की मौत हो गई और भूस्खलन और बादल फटने की घटनाओं में 95 लोग लापता हो गए.

Rain (2)

देश की कई नदियां उफान पर

जलमग्न हुए पंजाब के हजारों गांव

पंजाब में इन दिनों बारिश का कहर सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है. यहां साल 1988 की बाढ़ का रिकॉर्ड भी टूट चुका है. भारी बारिश के कारण अब तक राज्य में 37 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा 1655 गांवों बाढ़ के कारण डूबे हुए हैं. जबकि 3.5 लाख से ज़्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. लोग अपना घर छोड़कर राहत शिविरों में रह रहे हैं. स्थानीय लोगों की मानें तो इस बाढ़ के कारण उनके पशु तक बह गए हैं. जबकि उनकी फसल पूरी तरह से चौपट हो चुकी है.

Rain (1)

पंजाब में लोगों के घर डूबे

दिल्ली और यूपी में बाढ़ जैसे हालात

दिल्ली में यमुना नदी के खतरे के निशान को पार करने के बाद राजधानी में भीषण बाढ़ आ गई, जिसके कारण बड़े पैमाने पर लोगों को निकाला गया और शहर के मुख्य श्मशान घाट पर काम रोक दिया गया. राजधानी के कई इलाकों में पानी भर गया.

दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश में गंभीर बाढ़ की स्थिति का सामना करना पड़ा. क्योंकि कई नदियां गंभीर स्तर पर बह रही थीं, जिससे प्रयागराज जैसे शहरों में जलभराव हो गया.

हिमाचल में लैंडस्लाइड और बारिश से 11 की मौत

हिमाचल प्रदेश में इस पूरे बारिश के सीजन में कई जगहों पर लैंडस्लाइड हुआ है. इसके साथ ही सड़कों पर पानी और पहाड़ों से पत्थर गिरने के कारण 11 लोगों की जान चली गई है. हालांकि प्रशासन ने लोगों से इन दिनों पहाड़ों में न आने की अपील की है. इसके बाद भी बड़ी संख्या में लोगों को रेस्क्यू करके बचाया गया है.

Rain (3)

पहाड़ों से गिर रहे पत्थर

हरियाणा- राजस्थान में ट्रैफिक हुआ जाम

हरियाणा में इस बारिश के सीजन में ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. यही कारण है कि ज्यादातर सड़कों पर पानी भर गया. इसका सीधा असर ट्रैफिक पर पड़ा, लोग घंटों जाम में फंसे रहे. दूसरी तरफ बारिश के कारण छत गिरने से छह लोगों की मौत हो गई. मूसलाधार बारिश ने परिवहन मार्गों को ठप कर दिया, जिससे दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग बाधित हुआ और नेशनल हाईवे घंटों तक बंद रहा. इसके कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

Rain

ट्रैफिक ने किया लोगों को बेहाल

जम्मू-कश्मीर में बारिश का कहर

जम्मू-कश्मीर में भी बारिश का कहर देखने को मिला है. यहां माता वैष्णो देवी यात्रा के दौरान हुए लैंडस्लाइड के कारण 34 लोगों की जान चली गई. इसके अलावा अचानक आई बाढ़ ने कई गांवों को प्रभावित किया है. लोगों के मकान, दुकान, वाहन सब इस बाढ़ में बह गए.

कहां ज्यादा बारिश और कहां पड़ गया सूखा?

देशभर में बारिश का दौर जारी है. अब तक सबसे ज्यादा बारिश जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, में दर्ज की गई है. दूसरी तरफ से मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, यूपी औसम बारिश से 20- 40 प्रतिशत ज्यादा हुई है. ओडिशा, छत्तीसगढ़, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, सामान्य से 19 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है. जबकि तमिलनाडु, बिहार और असम, झारखंड, मेघालय में सामान्य से भी कम बारिश दर्ज की गई है. यहां सूखे जैसे हालात हैं.