सावन के दूसरे सोमवार को भोलेनाथ पर जल चढ़ाने के लिए अपने-अपने गंतव्य तक कावड़िए पहुंच रहे हैं. इस दौरान उनका कांवर रूट पर कई जगह भव्य स्वागत किया गया है. किसी ने फूलों की बारिश की, तो किसी ने पैर दबाए, तो किसी ने केले और जूस पिलाकर उनका स्वागत किया. उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली समेत कई राज्यों में कांवड़ियों की सुविधा के लिए सरकार और प्रशासन पूरी तरह से डटा हुआ है ताकि किसी भी तरह की परेशानी न हो. उनके ठहरने के लिए शिविर बनाए गए हैं और खाने-पीने का इंतजाम भी किया गया है. दरअसल, भक्त गंगाजल लेकर सैंकड़ों किलोमीटर पैदल चलकर अपने गांव, शहर, कस्बों में प्रसिद्ध महादेव के मंदिर में जाकर जलाभिषेक करते हैं.
बीते दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ियों की आस्था और समर्पण के प्रति सम्मान दिखाते हुए मेरठ की सड़कों पर उन पर फूल बरसाए और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में भी हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग कांवड़ यात्रा और शिवभक्तों को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं, ऐसे उपद्रवियों का पर्दाफाश किया जाएगा और उनसे सख्ती से निपटा जाएगा.
मेरठ में कहा, ‘उपद्रवियों ने इस पवित्र कांवड़ यात्रा को बदनाम करने का सहारा लिया है. हमारे पास उपद्रवियों के सीसीटीवी फुटेज हैं. कांवड़ यात्रा खत्म होने के बाद हम उनके पोस्टर चिपकाएंगे. यात्रा में बाधा डालने या इसकी पवित्रता से समझौता करने की किसी भी कोशिश से सख्ती से निपटा जाएगा.’
चंदौसी सीओ अनुज चौधरी ने बांटे केले
चंदौसी सीओ अनुज चौधरी ने संभल पहुंचने पर कांवड़ियों का स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कांवड़ियों को केले बांटे. सीओ ने कहा, ‘हमने एसपी संभल के मार्गदर्शन में कांवड़ियों के लिए एक शिविर स्थापित किया है. कांवड़ियों के लिए चिकित्सा सहायता और फलों की व्यवस्था की गई है क्योंकि उन्होंने पैदल लंबी दूरी तय की है. सावन के पहले सोमवार को सभी ने आसानी से पूजा की और किसी को किसी भी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ा. दूसरे सोमवार को भी हम यही सुनिश्चित करेंगे. सभी मंदिरों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और पर्याप्त बल तैनात किया गया है और मंदिर परिसर में उचित आचरण सुनिश्चित किया जाएगा.’
#WATCH | Sambhal, UP: Chandausi CO Anuj Chaudhary welcomed and greeted Kanwariyas on their arrival back to Sambhal, ahead of Sawan Shivratri, which will be observed across the country on 23 July. (20.07) pic.twitter.com/sytVGSQaJI
— ANI (@ANI) July 21, 2025
बुलंदशहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
बुलंदशहर में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. एसपी ग्रामीण तेजवीर सिंह ने कहा, ‘बुलंदशहर जिले में कांवड़ यात्रा के सभी मार्गों को सुरक्षा व्यवस्था के लिए जोन और सेक्टरों में विभाजित किया गया है, हर किलोमीटर पर एक पेट्रोलिंग बाइक तैनात की गई है. रूट डायवर्जन को प्रबंधित करने और भारी वाहनों को प्रवेश करने से रोकने के लिए सभी डायवर्जन पॉइंट्स पर पुलिस तैनात है. सभी मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, और सभी अधिकारी सक्रिय रूप से गश्त कर रहे हैं.’
दिल्ली सीएम ने कांवड़ियों को परोसा खाना
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता दिल्ली के धौला कुआं में कांवड़ शिविर में भोजन परोसा है. उन्होंने कहा, ‘मुझे खुशी है कि कांवड़ यात्रा को लेकर दिल्ली में उत्साह और उमंग है. हजारों-लाखों भगवान शिव के भक्त दिल्ली से गुजर रहे हैं. दिल्ली सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है. आज हमने कांवड़ियों को गंगाजल के बर्तन और जूट के थैले बांटे हैं. यह हमारी शुभकामनाओं का प्रतीक है.’
#WATCH | Delhi CM Rekha Gupta serves food at Kanwar Camp in Delhi’s Dhaula Kuan. pic.twitter.com/Gy813MYum5
— ANI (@ANI) July 20, 2025
दिल्ली के मंत्री ने की फूलों की बारिश
दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री रविन्द्र इंद्राज सिंह ने भी कांवड़ियों का भव्य स्वागत किया. उन्होंने रोहिणी सेक्टर-20 में शिव मंदिर पर कांवड़ियों पर फूलों की बारिश की. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार भक्तों की आस्था और उनकी भावनाओं का पूरा सम्मान करती है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में कांवड़ियों के लिए शानदार व्यवस्था की गई है ताकि उन्हें किसी भी तरह की परेशानी न हो. दिल्ली से होकर गुजरने वाले कांवड़ियों की संख्या करोड़ों में है.
महिला पुलिस अधिकारी ने दबाए पैर
मुजफ्फरनगर में महिला पुलिस अधिकारी का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वे कावड़ियों के पैर दबाते हुए देखी गईं. उनकी तारीफ यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने की. उन्होंने कहा कि सेवा का भाव अच्छा है अगर उसके पीछे का भाव अच्छा है. वीडियो में देखा गया कि एक महिला पुलिस अधिकारी अपनी ड्यूटी के दौरान श्रद्धा और सेवा भाव से कांवड़ियों के पैर दबा रही हैं. महिला पुलिसकर्मी का नाम ऋषिका सिंह है और वे मुजफ्फरनगर जिले के फुगाना की सीओ हैं.
सेवा का भाव अच्छा है अगर उसके पीछे का भाव अच्छा है। pic.twitter.com/SarHjnRZ8w
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 18, 2025
उत्तराखंड सीएम धामी ने धोए कांवड़ियों के पैर
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार पहुंचकर ओम ब्रिज के निकट गंगा घाट पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया था और देशभर से आए शिवभक्त कांवड़ियों के पैर धोकर उनका स्वागत और सम्मान किया था. सीएम धामी ने कहा था, ‘यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे शिवभक्त कांवड़ियों के पैर धोने और उनका आशीर्वाद प्राप्त करने का अवसर मिला.’
उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए एचआरडीए और हरिद्वार पुलिस सहित सभी प्रशासनिक अधिकारियों को बधाई दी. सीएम ने कहा, ‘भगवान शिव केवल जल चढ़ाने से ही अपने सभी भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करते हैं और सावन के महीने में भगवान शिव की भक्ति का प्रभाव कई गुना बढ़ जाता है. देश भर से सैकड़ों-हजारों किलोमीटर की यात्रा करके शिवभक्त कांवड़िये धार्मिक नगरी हरिद्वार से गंगाजल लेकर जलाभिषेक करते हैं. कांवड़ यात्रा न केवल भक्ति और आस्था का प्रतीक है, बल्कि यह हमें सेवाभाव से पुण्य का भागी बनने का अवसर भी प्रदान करती है.’