कहीं आपके पैन कार्ड पर किसी ने लोन तो नहीं ले लिया? ऐसे करें चेक

कहीं आपके पैन कार्ड पर किसी ने लोन तो नहीं ले लिया? ऐसे करें चेक

आजकल डिजिटल युग में धोखाधड़ी की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. ऐसे में ठग आपके पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल कर आपके नाम पर बिना अनुमति के लोन ले सकते हैं. दरअसल, पैन नंबर आपकी वित्तीय पहचान से जुड़ा होता है और यदि कोई इसका दुरुपयोग करता है तो आपको गंभीर परेशानी हो सकती है. इसलिए, अपने पैन से जुड़े किसी भी फर्जी लेनदेन की जांच करना आवश्यक है ताकि आप धोखाधड़ी से बच सकें. आइए, जानते हैं कि कैसे आप अपने सिबिल (CIBIL ) स्कोर की मदद से यह पता लगा सकते हैं कि आपके नाम पर कोई फर्जी लोन तो नहीं है.

क्रेडिट रिपोर्ट पर रखें नजर

पैन कार्ड पर चल रहे किसी भी लोन का सबसे आसान और पक्का तरीका है अपनी क्रेडिट रिपोर्ट चेक करना. ये ऐसा है जैसे आप अपने पैन कार्ड की सारी हरकतों पर नजर रखने वाला जासूस रख लें. CIBIL, Experian, Equifax और CRIF High Mark जैसे क्रेडिट ब्यूरो आपके नाम पर लिए गए हर लोन और क्रेडिट कार्ड का हिसाब रखते हैं. इनकी वेबसाइट पर जाइए, अपना पैन नंबर और मोबाइल नंबर डालकर फ्री क्रेडिट रिपोर्ट मंगवाइए. इस रिपोर्ट में आपको सारी डिटेल्स मिलेंगी कि आपके नाम पर कौन-कौन से लोन या क्रेडिट कार्ड चल रहे हैं.

क्रेडिट रिपोर्ट से चल जाएगा फ्राड का पता

क्रेडिट रिपोर्ट चेक करते वक्त कुछ खास चीजों पर गौर करना जरूरी है. अगर आपको कोई ऐसा लोन या क्रेडिट कार्ड दिखे, जिसके लिए आपने कभी अप्लाई ही नहीं किया, तो ये खतरे की निशानी है. गलत अकाउंट नंबर, अनजान बैंक या लेंडर का नाम, या फिर ऐसी क्रेडिट इन्क्वायरी, जो आपने कभी अप्रूव नहीं की. ये सब वो लाल झंडे हैं, जो चीख-चीखकर बता रहे हैं कि आपके पैन कार्ड के साथ कुछ गड़बड़ हुई है. ऐसे में देर न करें, फौरन एक्शन लें, वरना आपका क्रेडिट स्कोर और फाइनेंशियल हेल्थ दोनों को भारी नुकसान हो सकता है.

फर्जी लोन मिले तो तुरंत करें ये काम

अगर क्रेडिट रिपोर्ट में कोई फर्जी लोन नजर आए, तो घबराने की जरूरत नहीं है. सबसे पहले उस लेंडर को कॉन्टैक्ट करें, जिसके नाम से लोन दिख रहा है. साथ ही, उस क्रेडिट ब्यूरो को भी बताएं, जिसकी रिपोर्ट में ये गड़बड़ दिखी. ज्यादातर क्रेडिट ब्यूरो ऑनलाइन शिकायत का ऑप्शन देते हैं. आपको अपनी पहचान का सबूत, लोन से जुड़ी डिटेल्स और एक साइन किया हुआ हलफनामा देना होगा. इसके बाद, अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन के साइबर क्राइम सेल में जाकर शिकायत दर्ज करें. पैन कार्ड के दुरुपयोग का सबूत जमा करें और पुलिस से FIR करवाएं. ये कदम आपके क्रेडिट स्कोर को बचाने और फ्रॉड करने वाले को पकड़ने में मदद करेंगे.

अपने पैन कार्ड को ऐसे बनाएं सेफ

पैन कार्ड की सुरक्षा के लिए कुछ आसान टिप्स अपनाकर आप आगे होने वाले फ्रॉड से भी बच सकते हैं. सबसे जरूरी बात, अपने पैन कार्ड नंबर को किसी अनजान वेबसाइट, ऐप या व्हाट्सएप मैसेज पर कभी शेयर न करें. इसे पब्लिकली या बिना जरूरत के किसी को न दें. अगर आपका पैन कार्ड खो जाए, तो फौरन रिप्रिन्ट के लिए अप्लाई करें और अगले कुछ महीनों तक अपनी क्रेडिट रिपोर्ट पर नजर रखें. अपने बैंक अकाउंट्स के लिए स्ट्रॉन्ग पासवर्ड यूज करें और लोन या क्रेडिट कार्ड अप्लिकेशन के लिए SMS या ईमेल अलर्ट ऑन रखें. अगर आप फोटोकॉपी दे रहे हैं, तो उस पर साइन करें और देने का कारण लिखें, ताकि कोई इसका गलत इस्तेमाल न कर सके.