कसम खाओ कि ऑनलाइन शॉपिंग नहीं करेंगे, पैसे विदेश जा रहे…CM मोहन यादव की अपील

कसम खाओ कि ऑनलाइन शॉपिंग नहीं करेंगे, पैसे विदेश जा रहे…CM मोहन यादव की अपील
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बड़वारा में प्रदेश के लोगों से ऑनलाइन शॉपिंग से परहेज करने की अपील की है. उन्होंने इस दौरान ऑनलाइन शॉपिंग पर लोगों से सीधा संवाद किया. उन्होंने कहा कि आप में से कौन-कौन ऑनलाइन खरीदते हैं ? हाथ खड़े करो. अब आप सब कसम खा लो. ऑनलाइन से पैसा विदेश में जाता है. हमको ऑनलाइन के चक्कर में नहीं पड़ना है. ऑफलाइन खरीदी करनी है. गरीब आदमी घर में दिए बना के बेचने आता है. कोई अगरबत्ती बनाता है. कोई पापड़ बनाता है. कोई और छोटा-मोटा सामान बनाता है. ये सब स्वदेशी के काम है.

सीएम मोहन यादव ने कहा कि अब स्वदेशी को प्रोत्साहन देने की जरूरत है. छोटे से इस काम के निर्णय करने से कई लोगों की ज़िंदगी बदल जाती है. प्रदेश आत्मनिर्भर होता है. ये सब स्वदेशी के काम है. इसको ही प्रोत्साहन देने की जरूरत है. छोटे से इस काम के निर्णय करने से कई लोगों की ज़िंदगी बदल जाती है. प्रदेश आत्मनिर्भर होता है.देश आत्मनिर्भर होता है.

प्रदेश सरकार चला रही स्वदेशी अभियान

सीएम मोहन यादव ने कहा कि भारत को सशक्त बनाने के लिए भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हम सबको स्वदेशी को भी बढ़ावा देने की आवश्यकता है. स्वदेशी को बढ़ावा देने की.स्वदेशी को बढ़ावा देते हैं. हमारे एक-एक प्रोडक्ट पर आज आप कसम खा लो. अपना कोई भी सामान खरीदे स्वदेशी खरीदे. घर में कोई चीज़ वापस पड़ेगी. स्वदेशी अपनाओ. भारत को आगे बढ़ाओ.

पीएम ने भी स्वदेशी अपनाने की अपील की

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन के मौके पर मध्य प्रदेश के धार ज़िले में थे . प्रधानमंत्री ने कहा देश वासियों से स्वदेशी चीज़ें अपनाने की अपील कि थी . वही प्रदेश सरकार से कहा था कि इसे लेकर अभियान भी चलाया जाना चाहिए . इसके बाद ही अब मध्य प्रदेश में सरकार स्वदेशी चीज़ें अपनाने को लेकर अभियान चला रही है . इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री मोहन यादव ने नई बहस छेड़ दी है कि ऑनलाइन शॉपिंग भी ना करें क्यों की इसका पैसा विदेशों में जा रहा है. दरअसल देश भर में अरबों रु का कारोबार ऑनलाइन शॉपिंग से हो रहा है.