कल सरप्राइज दूंगी… मां ने बर्थडे पर 4 साल के बेटे से किया प्रोमिस, फिर रात में कर ली खुदकुशी

कल सरप्राइज दूंगी… मां ने बर्थडे पर 4 साल के बेटे से किया प्रोमिस, फिर रात में कर ली खुदकुशी
महिला ने की खुदकुशी

मध्य प्रदेश के जबलपुर के चरगवां क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक मां ने अपने बेटे के जन्मदिन पर खुदकुशी जैसा खौफनाक कदम उठाया. जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया. 24 साल की सोनिया उर्फ शिवानी नामदेव ने अपने चार साल के बेटे अनय के जन्मदिन की रात फांसी लगाकर जान दे दी. रात में बेटे के साथ केक काटते हुए उसने सुबह सरप्राइज गिफ्ट देने की बात कही थी, लेकिन सुबह पति ने उसे फंदे पर लटका देखा. मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच कर शव परिजनों को सौंपा. मृतका के परिवार ने पति अजय नामदेव पर चरित्र शंका और जेठ विजय नामदेव पर मानसिक प्रताड़ना और मारपीट के आरोप लगाए.

दरअसल पूरी घटना 22 जून की है जब बड़े बेटे अनय का चौथा जन्मदिन था. परिवार में जन्मदिन का माहौल था. रात को सोनिया ने रात 10 बजे बेटे के लिए केक काटा और सुबह एक खास सरप्राइज तोहफा देने की बात कही. लेकिन बेटे के उठने से पहले ही सोनिया ने आत्मघाती कदम उठाते हुए जिस जगह पर बेटे का केक काटा ठीक उसी के ऊपर फांसी के फंदे पर झूल गई. सुबह पांच बजे के करीब पति अजय ने देखा कि पत्नी फांसी के फंदे पर लटकी हुई है. यह नजारा देख पति के होश उड़ गए और उसने तत्काल पुलिस को सूचना दी. लेकिन बेटा जब सो कर उठा तो मां को उठाकर गिफ्ट मांगने लगा, लेकिन उसे पता ही नहीं था कि उसकी मां अब इस दुनिया में नहीं है. यह तस्वीर देखकर मौके पर मौजूद हर किसी की आंखें भर आईं.

पति करता था चरित्र पर शक

मौके पर थाना प्रभारी अभिषेक प्यासी, सीएसपी अंजुल अयंक मिश्रा और फोरेंसिक टीम पहुंची. प्रारंभिक जांच और पंचनामा कार्यवाही के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और मृतका के मायके पक्ष के बयान दर्ज किए. मृतका के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि शादी के बाद से ही अजय सोनिया के चरित्र पर शक करता था और आए दिन उसके साथ मारपीट करता था. मृतका के भाई और माता-पिता ने यह भी आरोप लगाया कि जेठ विजय नामदेव भी उसे प्रताड़ित करता था. उन्होंने दावा किया कि सोनिया की मौत आत्महत्या नहीं बल्कि घरेलू हिंसा और मानसिक उत्पीड़न का परिणाम है.

पति और जेठ के खिलाफ मामला दर्ज

वहीं पूरे मामले में थाना प्रभारी अभिषेक प्यासी ने बताया कि सभी सबूतों और परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज करते हुए दोनों के खिलाफ BNS की धारा 80 और 85 आत्म हत्या के लिए प्रेरित करने की धाराओं में अजय नामदेव और विजय नामदेव के खिलाफ मामला दर्ज किया. दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया. पुलिस का कहना है कि इस पूरे मामले की जांच सीएसपी बरगी अंजुल अयंक मिश्रा के द्वारा की जा रही है.