कलेक्टर ने किया कनिष्ठ सहायक डब्ल्यूएलसी व एससीएससी को निलंबित


शहडोल

कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने भंडारित खराब खाद्यान्न में अत्यंत गंभीर अनियमितता पर म.प्र.सिवल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के अंतर्गत श्रीमती सुधा रघु, शाखा प्रबंधक एमपीडब्ल्यूएलसी बुढार मूल पद कनिष्ठ सहायक एवं सुश्री आगरवती बैगा कनिष्ठ सहायक  एमपीएससीएससी बुढार को तत्काल प्रभाव से निलंबित  कर दिया है।

Related Articles

Latest Articles