करोड़ों खर्च कर बना सुभाष नगर ROB हादसों को न्यौता दे रहा, ट्रैफिक सिग्नल अब तक नदारद

करोड़ों खर्च कर बना सुभाष नगर ROB हादसों को न्यौता दे रहा, ट्रैफिक सिग्नल अब तक नदारद

भोपाल के सुभाष नगर इलाके में करीब 40 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया नया आरओबी (रेलवे ओवरब्रिज) अब लोगों की जिंदगी के लिए खतरा बन गया है। लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) के 12 इंजीनियरों की निगरानी में बने इस ब्रिज पर यातायात संकेतों की भारी कमी के चलते दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही हैं।

डॉ. अंबेडकर ब्रिज और ऐशबाग ब्रिज की तरह यहां भी सुरक्षा के मानक ताक पर रख दिए गए हैं। जबकि ट्रैफिक पुलिस और लोनिवि के अधिकारियों की जिम्मेदारी बनती है कि बिना ट्रैफिक सिग्नल के कोई ब्रिज जनता के लिए न खोला जाए।

दो बड़े हादसों के बाद भी नहीं जागे अधिकारी

पिछले सप्ताह इस ब्रिज (Bhopal News) पर दो गंभीर सड़क हादसे हो चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद जिम्मेदार एजेंसियां अब तक आंखें मूंदे बैठी हैं। ब्रिज पर कहीं भी ट्रैफिक सिग्नल मौजूद नहीं है। प्रभात चौराहे की तरफ से आने वाले वाहन डिवाइडर के कारण गलत साइड मुड़ जाते हैं, जिससे एक्सीडेंट की आशंका बनी रहती है। एमपी नगर से आने वाला ट्रैफिक भी इसी लापरवाही का शिकार हो रहा है।

खतरे की घंटी बने उलटे लटके सिग्नल, अधूरा डिवाइडर

एमपी नगर से ब्रिज (Bhopal News) की ओर जाने वाले रास्ते पर लगाए गए ट्रैफिक सिग्नल न सिर्फ बंद हैं बल्कि उल्टे लटके हुए हैं। इससे तीनों दिशाओं से आने वाले वाहन—ब्रिज से उतरने वाले, जिन्सी की ओर से आने वाले और एमपी नगर से चढ़ने वाले—आमने-सामने आ रहे हैं।

वहीं ब्रिज पर एक अधूरा डिवाइडर भी है, जहां पहले भी वाहन टकरा चुके हैं। फिलहाल वहां एक चेतावनी बोर्ड लगा दिया गया है लेकिन स्थायी समाधान अब तक नहीं हुआ।

स्पीड ब्रेकर और चेतावनी संकेतों की सख्त जरूरत

प्रभात चौक से पुल (Bhopal News) पर चढ़ने वाले वाहनों की गति को नियंत्रित करने के लिए कोई स्पीड ब्रेकर नहीं है। घुमावदार मोड़ का भी कोई संकेत नहीं है, जिसके कारण तेज गति से आने वाले वाहन चालक खतरे में पड़ जाते हैं।

जरूरी ट्रैफिक संकेत जो हैं गायब

सुभाष नगर आरओबी पर निम्नलिखित ट्रैफिक सिग्नल नहीं लगे हैं (Bhopal News) जो दुर्घटनाओं को रोकने में मददगार साबित हो सकते हैं:

  • रुकें (STOP), रास्ता दें (GIVE WAY), नो एंट्री
  • स्पीड लिमिट, लेन डिसिप्लिन
  • पैदल यात्री क्रॉसिंग, स्कूल, संकरा पुल
  • हेलमेट और सीट बेल्ट अनिवार्य
  • मोबाइल फोन का उपयोग निषेध

हादसों को रोकना है तो बरतें सावधानी

जब तक इस पुल पर उचित ट्रैफिक सिग्नल, स्पीड ब्रेकर और चेतावनी (Bhopal News) संकेत नहीं लगाए जाते, तब तक यहां हादसों की आशंका बनी रहेगी। शहरवासियों और प्रशासन दोनों को मिलकर इस लापरवाही के खिलाफ आवाज उठानी होगी ताकि सुभाष नगर ROB सेफ ट्रैवल के लिए जाना जाए, न कि हादसों के लिए।