करियर के पीक पर एक्ट्रेस ने छोड़ा बॉलीवुड, कई साल गूगल में किया काम, अब इस कंपनी में मिली बड़ी जिम्मेदारी August 27, 2025 FacebookTwitterPinterestWhatsApp इस फिल्म के बाद से मयूरी को और फिल्मों के ऑफर मिलने लगे. उन्होंने फिल्म पापा कहते हैं में लीड रोल किया और इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस को खूब तारीफ हुई. फिर उन्होंने ‘बेताबी’, ‘होगी प्यार की जीत’, ‘वामसी’, और ‘बादल’ फिल्म किए.