‘कम दाम पर प्याज क्यों बेची?’… बेटे ने पिता पर पेट्रोल डाला और लगा दी आग, हालत गंभीर

‘कम दाम पर प्याज क्यों बेची?’… बेटे ने पिता पर पेट्रोल डाला और लगा दी आग, हालत गंभीर


आरोपी बेटा राजेंद्र सिंह हाडा गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के एक गांव में कम भाव में प्याज बेचने के बारे में बेटे से पूछना एक पिता को इतना महंगा पड़ गया कि कलयुगी बेटे ने तैश में आकर बूढ़े पिता के चेहरे पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. गनीमत यह रही कि घटना के समय घर में अन्य लोग भी मौजूद थे, जिन्होंने तत्काल आग को बुझाया और वृद्ध को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा दिया. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.

यह मामला बड़नगर थाना क्षेत्र के ग्राम जाफला का है. इस गांव के रहने वाले भूरे सिंह हाडा के चेहरे पर उन्हीं के बेटे राजेंद्र सिंह हाडा (38) ने पेट्रोल डालकर बुरी तरह झुलसा दिया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उज्जैन ग्रामीण मयूर खंडेलवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि भूरे सिंह की पत्नी चंदाबाई ने थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी थी कि उनके लड़के राजेंद्र ने अपने पिता के चेहरे पर पेट्रोल डालकर उन्हें जलाने की कोशिश की है. इस मामले में तत्काल जांच और कार्यवाही करते हुए आरोपी राजेंद्र सिंह हाडा को गिरफ्तार कर लिया गया है.

जानें क्या है मामला

राजेंद्र सिंह हाडा प्याज बेचने के लिए धार जिले के बदनावर में गया था. वह अपने साथ प्याज की 10 बोरियां ले गया था, लेकिन जब सभी प्याज बेचने की बजाय वह पांच बोरी प्याज वापस घर लेकर पहुंचा तो पिता भूरे सिंह ने उससे प्याज के दाम पूछे, जो कि काफी कम थे. भूरे सिंह ने जब प्याज के दाम काफी कम होने के बावजूद भी इन्हें मंडी में बेचने पर नाराजगी जताई, तो राजेंद्र सिंह ने प्लास्टिक की बोतल में रखा पेट्रोल निकालकर पिता के चेहरे पर डाल दिया.

बेटे ने पिता को जलाया

पिता के चेहरे पर पेट्रोल राजेंद्र ने लाइटर से आग लगा दी. भूरे सिंह की चीख पुकार सुनकर घर में हड़कंप मच गया. पत्नी चंदाबाई और पोती तुरंत उन्हें बचाने के लिए पहुंच गई. उन्होंने कंबल की मदद से आग पर काबू पाया.हालांकि, इसके बावजूद राजेंद्र सिंह यहीं नहीं रुका. उसने अपनी मां और बेटी को भी जलाने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो पाया. ग्रामीणों की मदद से भूरे सिंह को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है.

आरोपी बेटा अरेस्ट

बड़नगर थाने की पुलिस ने बताया कि इस मामले में चंदाबाई की रिपोर्ट पर बेटे राजेंद्र सिंह हाडा के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है. आरोपी राजेंद्र सिंह की गिरफ्तारी कर उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. बताया जाता है कि राजेंद्र सिंह आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है और उसके खिलाफ पूर्व के भी कई प्रकरण दर्ज है.