कमाई में IT इंजीनियर्स से आगे Swiggy, Zepto के डिलीवरी बॉय! इतनी होती है सैलरी

कमाई में IT इंजीनियर्स से आगे Swiggy, Zepto के डिलीवरी बॉय! इतनी होती है सैलरी
डिलीवरी बॉय की जॉब

आजकल सड़कों पर स्कूटी दौड़ाते डिलीवरी बॉयज़ की कमाई सुनकर हर कोई हैरान है. क्या वाकई Blinkit, Zepto, Swiggy और Zomato जैसे प्लेटफॉर्म्स के डिलीवरी एजेंट्स, TCS और Infosys जैसी दिग्गज IT कंपनियों के फ्रेशर्स से ज्यादा कमा रहे हैं? मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, TCS और Infosys जैसी बड़ी IT कंपनियों में फ्रेशर्स को सालाना लगभग 2.5 लाख से 5 लाख रुपये तक की सैलरी मिलती है. वहीं दूसरी ओरडिलीवरी प्लेटफॉर्म्स पर एजेंट्स की सालाना कमाई 3 लाख से 4 लाख रुपये तक हो सकती है.

हालांकि, यह कमाई पूरी तरह से उनके काम के घंटे, डिलीवर किए गए ऑर्डर की संख्या और मिलने वाले इंसेंटिव्स पर निर्भर करती है. जो एजेंट ज्यादा मेहनत करते हैं और हाई डिमांड वाले क्षेत्रों में काम करते हैं, वे हर महीने 50 हजार रुपये या उससे भी ज्यादा कमा सकते हैं.

मेहनत के हिसाब से होती है डिलीवरी एजेंट्स की कमाई

Blinkit, Zepto, Swiggy और Zomato जैसे प्लेटफॉर्म्स पर डिलीवरी एजेंट्स की आमदनी कई बातों पर निर्भर करती है, जिनमें उनका शहर भी एक अहम भूमिका निभाता है. दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों में ऑर्डर की मांग ज्यादा होती है, इसलिए वहां के डिलीवरी एजेंट्स की कमाई छोटे शहरों की तुलना में काफी अधिक हो सकती है.

हालांकि, इस पेशे में कुछ लिमिट भी हैं. डिलीवरी जॉब में आमतौर पर न तो हेल्थ इंश्योरेंस मिलता है, न ही पेड लीव जैसी सुविधाएं. जहां IT कंपनियों में जहां सैलरी फिक्स होती है, वहीं डिलीवरी एजेंट्स की कमाई रोज़ाना के काम पर निर्भर करती है. अगर दिन अच्छा गया और ऑर्डर ज्यादा मिले, तो आमदनी ज्यादा होती है लेकिन ऑर्डर कम हुए तो कमाई भी घट जाती है. इसीलिए डिलीवरी एजेंट्स की कमाई में स्थिरता नहीं होती, और यह पूरी तरह उनकी मेहनत, समय और किस्मत पर निर्भर करती है.

IT जॉब्स में मिलते हैं कई फायदे

IT कंपनियों में फ्रेशर्स को भले ही शुरुआत में सैलरी कम मिले, लेकिन इसके साथ कई अतिरिक्त फायदे भी मिलते हैं, जैसे कि PF, हेल्थ इंश्योरेंस, पेड लीव्स और प्रमोशन के अवसर. ये बेनिफिट्स लंबे समय में नौकरी को स्थिर और सुरक्षित बनाते हैं.

वहीं दूसरी ओर, डिलीवरी एजेंट्स की कमाई भले ही ठीक-ठाक हो जाती हो, लेकिन उनकी नौकरियों में हेल्थ इंश्योरेंस या पेड लीव्स जैसी सुविधाएं आमतौर पर नहीं मिलतीं. हालांकि अब कुछ कंपनियां इन सुविधाओं को देने लगी हैं, लेकिन बेनिफिट्स के मामले में IT सेक्टर अभी भी काफी आगे है.

इसके अलावा, IT फ्रेशर्स के पास करियर ग्रोथ के बेहतर अवसर होते हैं. वे अपस्किलिंग, प्रमोशन और विदेश में काम करने जैसे मौके हासिल कर सकते हैं. इसके विपरीत, डिलीवरी एजेंट्स की आमदनी एक सीमा तक पहुंचने के बाद स्थिर हो सकती है और करियर ग्रोथ की संभावनाएं सीमित होती हैं.