कमरे में बंद रखा, जबरन शराब पिलाई और… लड़की ने दोस्त से करवाया देह व्यापार, मां ने भी दिया साथ

कमरे में बंद रखा, जबरन शराब पिलाई और… लड़की ने दोस्त से करवाया देह व्यापार, मां ने भी दिया साथ


छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है जहां पर एक 16 साल की किशोरी अपने घर से भागकर अपनी दोस्त के पास पहुंची. उसी दोस्त ने अपनी मां के साथ मिलकर किशोरी को जिस्मफरोशी के धंधे में धेकल दिया. घर से भागी किशोरी को लेकर मां-बेटी रायगढ़ जा पहुंची जहां पर उसे कमरे में बंद रखा गया. जबरन शराब पिलाई जाती और दूसरे लोगों के साथ संबंध बनाने को कहा जाता. अगर किशोरी मना करती तो उसके साथ बेरहमी से मारपीट भी की जाती. पुलिस ने देह व्यापार के मामले में एक आरोपी समेत मां-बेटी को भी पकड़ा है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र का है. जहां की रहने वाली एक 16 साल की नाबालिग ने 9वीं तक पढ़ाई की. इसके बाद पढ़ाई छोड़कर वह घर पर रहने लगी और घर का कामकाज ही करती थी. 8 अगस्त 2025 को उसका परिजनों से झगड़ा हो गया जिसके बाद वह घर छोड़कर चली अपने फ्रेंड के यहां चली गई. बस यहीं उस नाबालिग की सबसे बड़ी गलती थी क्योंकि जिस पर उसने विश्वास किया उन्होंने ही उसे देह व्यापार में धकेल दिया.

परिजनों ने पुलिस से की शिकायत

जब नाबालिग घर से भागी तो परिजनों ने उसे आसपास के सभी इलाको में तलाशा लेकिन वह कहीं भी नहीं मिली. परिजनों को लगा कि कहीं बेटी का अपहरण तो नहीं हो गया है, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि लड़की इन दिनों रायगढ़ में है. पुलिस ने जब लड़की को बरामद किया और उससे पूछताछ की तो उनके भी होश उड़ गए.

रायगढ़ में करवाया देह व्यापार

नाबालिग ने पुलिस को बताया कि वह जब घर से भागी तो लिंगियाडीह में रहने वाली अपनी नाबालिग सहेली के पास पहुंच गई. सहेली और उसकी मां पीड़िता को बहला-फुसलाकर रायगढ़ ले गए. वहां जाकर उन्होंने नाबालिग को एक कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद उसके साथ बर्बरता की गई. नाबालिग को जबरन शराब पिलाई गई और उससे देह व्यापार करवाया गया. शराब पिलाने के बाद अलग-अलग लोगों के साथ संबंध बनाने को मजबूर किया गया. अगर वह इनकार करती तो उसे बुरी तरह से पीटा जाता था. पुलिस ने बयान दर्ज करने के बाद देह व्यापार कराने वाले एक आरोपी और सहेली और उसकी मां समेत 4 को पकड़ा है.