‘कई सालों तक जीना…’ करण जौहर की सेहत कैसी है, निर्देशक ने खुद दिया अपना हेल्थ अपडेट

‘कई सालों तक जीना…’ करण जौहर की सेहत कैसी है, निर्देशक ने खुद दिया अपना हेल्थ अपडेट

बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं. करण अक्सर खुद को लेकर दिए गए बयानों और ट्रोलिंग को लेकर बात करते हैं. साथ ही वो बहुत दमदार तरीके से ट्रोलर्स को जवाब देते हैं. बीते दिनों करण के फैंस उनके नए लुक और वेट लॉस को लेकर काफी चिंता में आ गए थे. उनका लुक काफी बदल गया है और उन्होंने काफी वेट ल़ॉस भी किया था, जिसके बाद करण काफी ट्रोल भी हो गए थे.

फैंस को लग रहा था कि कहीं करण को कोई सीरियस हेल्थ इश्यू तो नहीं और आखिर उनके ऐसे वेट लॉस का क्या कारण है. ऐसे में अब करण ने फैंस और ट्रोलर्स को एक साथ बता दिया कि उनकी हेल्थ कैसी है और उनके वेट लॉस के पीछे क्या वजह थी. करण ने हाल ही में बताया कि उनकी सेहत ठीक है और उन्हें कभी कमजोरी या अस्वस्थता महसूस नहीं होती.

करण जौहर ने क्या कहा?

‘कुछ कुछ होता है’, ‘कभी खुशी कभी गम’ और ‘माई नेम इज खान’ जैसी सुपरहिट फिल्में बनाने वाले जौहर ने कहा कि वो अपनी हेल्थ को लेकर ऑनलाइन हो रही चर्चा से वाकिफ हैं, लेकिन उन्होंने फैंस को आश्वस्त किया कि वो बिल्कुल ठीक हैं. 53 साल के निर्देशक ने तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म ‘धड़क 2’ के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर मीडिया से कहा, मेरा स्वास्थ्य ठीक है. मैं बहुत खुश हूं, मैं कमजोरी महसूस नहीं कर रहा… मैंने अपने स्वास्थ्य में सुधार के लिए अलग-अलग चीजें अपनाई हैं.

‘कई सालों तक जीना चाहता हूं’

करण ने आगे कहा कि जो कुछ भी इंटरनेट यूजर्स कह रहे हैं, मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि मैं कई सालों तक जीना चाहता हूं, खासकर अपने बच्चों के लिए. मेरे पास बहुत सारी कहानियां हैं, और अब भी बहुत सी कहानियां हैं जिन्हें दिखाया जाना बाकी है. ‘धड़क 2’ का निर्माण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस, जी स्टूडियोज और क्लाउड 9 पिक्चर्स ने किया है. फिल्म का ट्रेलर शानदार है और फैंस को फिल्म का इंतजार है.