ऑफिस में हेलमेट पहनकर काम कर रहे कर्मचारी, आखिर किस खतरे का डर?

ऑफिस में हेलमेट पहनकर काम कर रहे कर्मचारी, आखिर किस खतरे का डर?


हेलमेट पहनकर काम

अक्सर आपने लोगों को हेलमेट लगाकर बाइक चलाते हुए देखा होगा, लेकिन मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक कार्यालय ऐसा है जहां कर्मचारी हेलमेट पहनकर काम करते हैं. उसकी वजह कार्यालय की जर्जर हालत है, जिससे कर्मचारियों को जान का खतरा बना रहता है. यही वजह है कि कर्मचारी हेलमेट पहनकर काम करते है. इस बीच सोमवार को बिल्डिंग का प्लास्टर भी गिर गया था, जिसकी वजह से काम कर रहे एक कर्मचारी को मामूली चोटें आई थीं.

हेलमेट पहनकर काम करने का अद्भुत नजारा रीवा शहर के नेहरू नगर में स्थित मध्य प्रदेश पूर्व विद्युत वितरण केंद्र लिमिटेड के फ्यूज कॉल सेंटर का है. यहां ऑफिस की छत का प्लास्टर गिरने से कर्मचारियों को अपनी जान का खतरा सता रहा है. इस लिए वह हेलमेट लगाकर काम करने का मजबूर है. सोमवार को हुए एक हादसे में छत का प्लास्टर एक कर्मचारी के ऊपर गिर गया, जिससे उसके पैर में चोट आई है. इस घटना के बाद कर्मचारियों की चिंता और भी बढ़ गई है.

फ्यूज कॉल सेंटर की इमारत हुई जर्जर

बिजली विभाग का फ्यूज कॉल सेंटर कार्यालय की इमारत पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है. दीवारों में बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं. साथ ही छत से पानी भी टपकने लगा है. इमारत की हालत इतनी भयावह है कि हर समय यहां कर्मचारियों की अपनी का खतरा बना रहाता है, इसी के चलते वह हेलमेट लगाकर काम कर रहे हैं. कर्मचारियों का कहना है कि उन्होंने इस संबंध में कई बार उच्च अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई.

हेलमेट लगाकर काम कर रहे कर्मचारी

उन्हें हर बार सब कुछ ठीक करवाने का आश्वासन दिया गया. समाधान न होने के कारण कर्मचारी हेलमेट लगाकर काम कर रहे हैं. यह स्थिति न केवल कर्मचारियों की जान जोखिम में डाल रही है, बल्कि कार्यालय के रखरखाव और प्रशासनिक लापरवाही पर भी गंभीर सवाल खड़े कर रही है.