बॉलीवुड में इस अभिनेता ने साल 1995 में डेब्यू किया था. उन्हें जल्द ही इंडस्ट्री में 30 साल पूरे होने वाले हैं. अब तक वो कई फिल्मों में काम कर चुके हैं, लेकिन उन्हें बड़ी सक्सेस हासिल नहीं हो पाई. इस एक्टर के पिता और भाई दोनों ही बड़े सुपरस्टार हैं, लेकिन एक्टर को ऐसा दर्जा हासिल नहीं हो पाया. लेकिन, उन्होंने एक 900 करोड़ी फिल्म देकर तहलका मचा दिया था. यहां बात हो रही है अभिनेता बॉबी देओल की.
बॉबी देओल को फिल्म ‘एनिमल’ में काफी पसंद किया गया था. इसमें अभिनेता ने निगेटिव रोल प्ले किया था और दर्शकों से खूब वाहवाही लूटी थी. लेकन उनकी मां और धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर उनसे नाराज हो गई थीं और उनसे ये तक कह दिया था कि वो ऐसी फिल्में न करें.
बॉबी देओल से क्यों नाराज हुई थीं मां?
एनिमल की रिलीज के कुछ दिनों बाद बॉबी देओल ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी फिल्म देखने के बाद उनकी मां प्रकाश कौर ने उनसे क्या कहा था. बॉबी के मुताबिक मां ने उन्हें ऐसी फिल्में ना करने की सलाह दी थी. प्रकाश फिल्म में बॉबी के किरदार की मौत को बर्दाश्त नहीं कर पाई थीं और बेटे को एक बड़ी और खास सलाह दे डाली थी.

मां प्रकाश कौर के साथ बॉबी देओल
निगेटिव रोल में छा गए थे बॉबी
एनिमल साल 2023 में रिलीज हुई थी. इसमें लीड रोल रणबीर कपूर ने प्ले किया था. संदीप वांगा रेड्डी के डायरेक्शन में बनी फिल्म में अनिल कपूर, तृप्ति डिमरी और रश्मिका मंदना जैसे कलाकार भी अहम रोल में नजर आए थे. इसमें बॉबी ने विलेन अबरार हक का रोल निभाया था और उन्हें इस भूमिका में दर्शकों ने खूब पसंद किया था.
छप्परफाड़ हुई थी ‘एनिमल’ की कमाई
एनिमल को मेकर्स ने 100 करोड़ रुपये के तगड़े बजट में बनाया था और इसकी कमाई बजट से 9 गुना ज्यादा हुई थी. पहले ही दिन इस फिल्म ने भारत में 63 करोड़ रुपये की रिकॉर्डतोड़ कमाई की थी. जबकि दूसरे दिन 66 करोड़ और तीसरे दिन 71 करोड़ रुपये बटोर लिए थे. भारत में इस फिल्म ने 553.87 करोड़ का कारोबार किया था. जबकि वर्ल्डवाइड कमाई का आंकड़ा 915 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था.