मोहसिन नकवी की ताकत जानिए (Photo- PCB)
एशिया कप की जीत की ट्रॉफी लेकर भागने वाले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख मोहसिन नकवी पर कानूनी शिकंजा कसने की तैयारी हो रही है. 2024 में पीसीबी चीफ बने नकवी पाकिस्तान के गृह मंत्री पद पर भी काबिज है. पाकिस्तान की सियासत में नकवी को सेना प्रमुख आसिम मुनीर का खास माना जाता है.
कई रिपोर्ट्स में नकवी को मुनीर का साला (पत्नी का भाई) भी बताया जाता है. हालांकि, पाकिस्तान की सियासत के शीर्ष पर पहुंचने के लिए नकवी ने आसिफ अली जरदारी का साथ लेना कबूल किया था. पाक की सियासत में जरदारी की जब तूती बोलती थी, तब नकवी पंजाब में उनका कामकाज देखता था.
मोहसिन नकवी की पूरी कुंडली
पाकिसतान के झंग में जन्म लेने वाले 44 साल के मोहसिन नकवी ने अमेरिका के ओहियो यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. मोहसिन ने अमेरिका मीडिया समूह सीएनएन से अपने करियर की शुरुआत की. कुछ साल बाद मोहसिन ने पाकिस्तान में खुद की मीडिया कंपनी खोल ली. उस वक्त पाकिस्तान में आसिफ अली जरदारी का सियासी रुतबा चरम पर था.
मोहसिन जरदारी के करीब आ गए. यहां से उसने पाकिस्तान की सियासत और सेना में मजबूत पैठ बनाई. इमरान खान की जब पाकिस्तान में सरकार आई तो मोहसिन अलग-थलग पड़ गए, लेकिन इमरान के जेल जाते ही मोहसिन का सितारा चमक उठा.
मोहसिन जहां एक तरफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सर्वोच्च पद पर काबिज है. वहीं दूसरी तरफ उसके पास पाकिस्तान के गृह मंत्रालय का भी जिम्मा है. मोहसिन के पास एशिया क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का प्रमुख पद भी है.
आसिम मुनीर से क्या है कनेक्शन?
पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर की पत्नी का नाम इरम मुनीर है. इरम मुनीर भी झंग से ही ताल्लुक रखती है. कहा जाता है कि इरम और मोहसिन दोनों कजन भाई-बहन है. दोनों की फैमिलि फोटो कई बार पाकिस्तान के सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं.
आसिम मुनीर जब इमरान खान की सरकार में साइड लाइन थे, तब मोहसिन ने खूब मदद की. इमरान खान के सत्ता से जाते ही मोहसिन को पंजाब प्रांत का केयरटेकर मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया.
2024 में जब शहबाज शरीफ सरकार का गठन हुआ, तो मोहसिन नकवी को मंत्री पद की जिम्मेदारी दी गई. मोहसिन उस वक्त किसी संसद के सदस्य भी नहीं थे. अप्रैल 2024 में मोहसिन को सीनेट भेजा गया.
उसके बाद मोहसिन नकवी को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की कमान सौंपी गई. जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान कई मौकों पर मुनीर और नकवी की जोड़ी को निशाने पर ले चुके हैं.
मुनीर-शहबाज के बीच ब्रिज का काम
मोहसिन नकवी का मुख्य काम शहबाज शरीफ और आसिम मुनीर के बीच ब्रिज का काम करना है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान में ये चर्चा तेजी से शुरू हो गई कि मुनीर राष्ट्रपति बन सकते हैं. इसके बाद शहबाज शरीफ और आसिफ अली जरदारी को लेकर सियासी अटकलों का दौर शुरू हो गया.
लेकिन नकवी ने मीडिया में इसे फेक खबर घोषित कर दिया. नकवी ने साफ साफ कहा कि मुनीर सेना प्रमुख के पद पर ही रहेंगे. नकवी के इस बयान के कुछ दिन बाद मुनीर ने भी इसको लेकर खंडन जारी किया.