एमपी में एक और लड़की गायब! फीस जमा करने गई थी… 8 दिन बाद भी नहीं मिली

एमपी में एक और लड़की गायब! फीस जमा करने गई थी… 8 दिन बाद भी नहीं मिली


मध्यप्रदेश के रायसेन से 18 साल की युवती लापता

मध्यप्रदेश के रायसेन में इन दिनों लगातार युवतियों के रहस्यमयी ढंग से गायब होने की घटना सामने आ रही है. इन घटनाओं से इलाके में डर का माहौल है. कटनी की अर्चना तिवारी के बाद अब रायसेन जिले की निकिता लोधी के गुमशुदा होने की घटना ने पुलिस और परिजनों की चिंता बढ़ा दी है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी और युवती की कॉल डिटेल रिकॉर्ड के आधार पर उसकी तलाश कर रही है.

मामला रायसेन जिले के गैरतगंज का है. यहां की रहने वाली निकिता लोधी 18 अगस्त को कॉलेज फीस जमा करने कंप्यूटर शॉप गई थी. लेकिन वह घर नहीं लौटी. बेटी के घर वापस न आने पर परिवार के लोग उसकी तलाश में जुट गए. उन लोगों ने आसपास के इलाके और रिश्तेदारों सहित सब जगह तलाश कर ली, लेकिन युवती का कुछ पता नहीं चला.

परिजन ने दर्ज कराई रिपोर्ट

परिजन ने 19 अगस्त को पुलिस में निकिता के गुमशुदगी की जानकारी पुलिस को दी और मामले में रिपोर्ट दायर कराई. घटना के 8 दिन बीत जाने के बाद परिजन परेशान है. उधर पुलिस मामले युवती की तलाश में लगी हुई है. भोपाल रायसेन सहित आसपास सभी जगह जाकर पुलिस युवती की तलाश कर रही है.

क्या बोले परिजन?

परिजनों ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि 18 साल की निकिता लोधी घर से कॉलेज की फीस जमा कराने गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी. परिजनों ने उसे ढूंढने का बहुत प्रयास किया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. थक-हार कर परिजन ने युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है.

परिजनों के मुताबिक पुलिस ने निकिता के फोन का लोकेशन कभी पंजाब तो कभी तेलंगाना के हैदराबाद में बताया जा रहा है. जिसके चलते परिवार की चिंता और भी बढ़ गई है. परिवार का कहना है कि मध्य प्रदेश के बाहर अन्य राज्यों में उनका किसी से कोई भी संपर्क नहीं है.

परिवार ने लगाई सरकार से गुहार

परिवार वालों ने मध्य प्रदेश के डीजीपी सहित सीएम डॉ मोहन यादव से आवेदन देकर गुहार लगाई है कि पुलिस प्रशासन अर्चना तिवारी की तरह उनकी बेटी को भी गंभीरता से ढूंढ निकाले. इधर पुलिस ने मामले की गंभीरता देखते हुए CCTV फुटेज और कॉल डिटेल रिकॉर्ड खंगालना शुरू कर दिया है.