एक अरसे से बड़े पर्दे से दूर अनुष्का शर्मा कभी बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस हुआ करती थीं. उन्होंने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत ही सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ से की थी. ये पिक्चर बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी. हालांकि आपको ये जानकार हैरानी होगी कि अनुष्का शर्मा कभी बॉलीवुड एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं, बल्कि वो तो कुछ और ही बनने के सपने देखती थीं.
बॉलीवुड में सफल डेब्यू के बाद अनुष्का शर्मा के कदम रुके नहीं और लगातार काम करती चली गईं. अनुष्का का करियर सफल रहा है और उन्होंने एक्टिंग करियर में बड़ा नाम कमाया है. लेकिन, अनुष्का खुद को कभी इस फील्ड में नहीं देखना चाहती थीं. आइए जानते हैं आखिर अनुष्का शर्मा क्या बनना चाहती थीं.
एक्ट्रेस नहीं तो क्या बनना चाहती थीं अनुष्का?
अनुष्का शर्मा आर्मी बैकग्राउंड से संबंध रखती हैं. उनके पिता अजय कुमार शर्मा भारतीय सेना में कर्नल रह चुके हैं. जबकि एक्ट्रेस की मां आशिमा शर्मा हाउसवाइफ हैं. अनुष्का का जन्म 1 मई 1988 को भगवान राम की नगरी अयोध्या में हुआ था. अनुष्का ने एक्ट्रेस बनने के बाद एक इंटव्यू में कहा था कि जब वो बड़ी हो रही थी तब वो ना फिल्में देखती थीं और ना ही उन्हें फिल्मी दुनिया में आने का शौक था.
अनुष्का ने आगे कहा था कि वो अपना करियर मॉडलिंग में या पत्रकारिता की फील्ड में बनाना चाहती थीं. हालांकि उनकी किस्मत में पहले मॉडल और फिर एक्ट्रेस बनना ही लिखा था. मॉडलिंग में आगे बढ़ने के लिए वो मुंबई में शिफ्ट हो गई थीं. तभी उन्हें फिल्म का ऑफर मिल गया. एक्ट्रेस बनने से पहले बतौर मॉडल उन्होंने लैक्मे फैशन वीक से अपना रनवे डेब्यू किया और फिर ऑयल, शैंपू और ज्वेलरी के विज्ञापनों में भी काम किया.
फैमिली के साथ टाइम बिता रही हैं अनुष्का
अनुष्का की पर्सनल लाइफ की बात करें तो साल 2013 से उन्होंने भारत के सुपरस्टार क्रिकेटर विराट कोहली को डेट करना शुरू किया था. इसके बाद दोनों ने साल 2018 में धूमधाम से इटली में शादी रचा ली थी. अब दोनों एक बेटी वामिका कोहली और एक बेटे अकाय कोहली के पैरेंट्स हैं.