एक्ट्रेस नहीं तो क्या बनतीं माधुरी दीक्षित, कौन था उनके फिल्मों में आने के खिलाफ?

एक्ट्रेस नहीं तो क्या बनतीं माधुरी दीक्षित, कौन था उनके फिल्मों में आने के खिलाफ?
माधुरी दीक्षित

Madhuri Dixit: माधुरी दीक्षित बॉलीवुड का वो नाम है, जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता. 80 और 90 के दशक में उन्होंने बड़े पर्दे पर ऐसा जादू बिखेरा था, जिसकी चमक आज तक मौजूद है. एक से बढ़कर एक फिल्मों से उन्होंने दर्शकों के दिलों पर सालों तक राज किया. माधुरी न सिर्फ अपने अभिनय से लोगों का दिल छूने में कामयाब रहीं, बल्कि उन्होंने अपने डांस और खूबसूरती से भी हर किसी का दिल जीता. लेकिन, आपको ये जानकर हैरानी हो सकती है कि कभी माधुरी एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं.

माधुरी दीक्षत ने 12वीं क्लास की परीक्षा देने के बाद ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. तब उनकी उम्र 16 से 17 साल थी. उनकी पहली फिल्म ‘अबोध’ साल 1984 में रिलीज हुई थी. लेकिन, वो फिल्मों में नहीं आना चाहती थीं. माधुरी तो किसी और ही फील्ड में करियर बनाना चाहती थीं.

एक्ट्रेस नहीं तो क्या बनना चाहती थीं माधुरी?

माधुरी दीक्षित डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करना चाहती थीं. उन्होंने फिल्मों में आने से पहले डॉक्टर बनने का सपना देखा था. हालांकि किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. स्कूल की पढ़ाई के दौरान ही उन्हें राजश्री प्रोडक्शन ने अपनी फिल्म ‘अबोध’ ऑफर कर दी थी. माधुरी ने भी इस ऑफर को एक्सेप्ट कर लिया था.

परिवार था एक्ट्रेस बनने के खिलाफ

माधुरी का परिवार भी उन्हें एक्ट्रेस बनते हुए नहीं देखना चाहता था. जब उन्होंने स्कूल की पढ़ाई के दौरान ही फिल्म में काम करने की इच्छा जाहिर की तो उनका परिवार इसके लिए राजी नहीं हुआ. बताया जाता है कि कि तब राजश्री प्रोडक्शन के लोगों ने माधुरी के पैरेंट्स को अपने ऑफिस बुलवाया और उन्हें अच्छे से समझाया था. आखिरकार एक्ट्रेस के पैरेंट्स मान गए और इस तरह से उनकी हिंदी सिनेमा में एंट्री हो गई.

स्टारडम के लिए किया लंबा इंतजार

माधुरी की पहली पिक्चर ‘अबोध’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी. इसके बाद उनकी ‘स्वाति’, ‘मानव हत्या’, ‘हिफाजत’ और ‘उत्तर दक्षिण’ जैसी फिल्मों का भी ऐसा ही हाल हुआ. माधुरी की पहली हिट फिल्म ‘दयावान’ थी. जिसमें उन्होंने उम्र में 22 साल बड़े दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना के साथ काम किया था. लेकिन, बतौर स्टार उन्हें 1988 की ही फिल्म ‘तेजाब’ ने स्थापित किया. इसमें वो अपने अभिनय के साथ ही डांस से भी इंडस्ट्री में छा गईं.