‘वॉर 2’ का पहला शो
बॉलीवुड के ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन और साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के फैंस की बेकरारी बढ़ती जा रही है. दोनों सितारों की मच अवेटिड फिल्म वॉर 2 को कल यानी 14 अगस्त को आखिरकार रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म का फैंस को काफी लंबे वक्त से इंतजार था. ऐसे में हर फैन चाहता है कि उसे इस फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने को मिल जाए. हालांकि, एडवांस बुकिंग्स भी तगड़ी हुई हैं, ऐसे में थोड़ी दिक्कत तो हो रही है.
वहीं ऋतिक के फैंस से अपने स्टार की फिल्म को देखने का एक अलग जुगाड़ बैठाया. उन्होंने वॉर का एक शो अरेंज किया है, जो सुबह 4 बजे किया जाएगा. वॉर 2 के साथ ऋतिक, कबीर बनकर वापसी करने जा रहे हैं, ऐसे में फैंस उन्हें देखने के लिए सुबह 4 बजे भी आने को तैयार हैं.
‘वॉर 2’ का सबसे पहला शो
दरअसल, पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘वॉर 2’ का सबसे पहला शो मुंबई में सुबह चार बजे दिखाया जाएगा. खास बात ये है कि ये शो ना सिर्फ मुंबई का बल्कि पूरे देश में वॉर 2 का पहला शो होगा. इस शो को ऋतिक के फैंस होस्ट करने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक, ऋतिक के फैंस ने मुंबई में वॉर 2 के 4 बजे के मोर्निंग शो के लिए YRF और थिएटर्स से सम्पर्क किया था.
पूरा ऑडिटोरियम हुआ बुक
खबरों के मुताबिक, मुंबई के आईमैक्स वडाला का पूरा ऑडिटोरियम शो के लिए बुक किया गया है. ये एक फैन स्क्रीनिंग होगी, जहां ऋतिक के फैंस ये फिल्म देख पाएंगे. स्क्रीनिंग के ऑर्गेनाइजर ने बताया कि उनको सारी जरूरी परमिशन मिल चुकी हैं और वो काफी एक्साइटेड हैं. फैंस का मानना है कि इस एक्शन पैक्ड फिल्म को आईमैक्स पर देखने का एक्सपीरियंस काफी अलग होगा, ऐसे में आईमैक्स थिएटर को बुक किया गया है. शो को मिराज आईमैक्स में दिखाया जाएगा, जो इंडिया का सबसे बड़ा आईमैक्स थिएटर है.