फिल्म प्रोड्यूसर अमित जानी की अपकमिंग फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ को लगातार विवादों का सामना करना पड़ा रहा है. फिल्म को बैन करने की भी मांग उठी. लगातार फिल्म चर्चा में बनी हुई है. इसपर रोक लगाने के लिए कई याचिकाएं दायर की गईं. इन सबके बीच अमित जानी ने धमकी मिलने की भी बात कही थी. अब उन्हें Y केटेगरी की सुरक्षा मिली है.
अमित जानी को CRPF के जवान सुरक्षा के लिए दिए जाएंगे. ये फैसला खुफिया एजेंसी के इनपुट के आधार पर लिया गया है, जिसमें अमित जानी की जान को खतरा बताया गया. अमित जानी ने खुद कुछ समय पहले कहा था कि उनके खिलाफ कट्टर आर्मी को एक्टिवेट कर दिया गया और उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है.
प्रोड्यूसर अमित जानी का पोस्ट
सुरक्षा मिलने को लेकर अमित जानी ने X पर एक पोस्ट भी किया है. उन्होंने लिखा, “केंद्र की Y श्रेणी सुरक्षा देने के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और गृह मंत्री श्री अमित शाह जी का हार्दिक धन्यवाद”‘
केंद्र की Y श्रेणी सुरक्षा देने के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और गृह मंत्री श्री अमित शाह जी का हार्दिक धन्यवाद@narendramodi @AmitShah @HMOIndia @PMOIndia
— Amit Jani (@AmitJaniIND) July 27, 2025
तय डेट पर रिलीज नहीं हो पाई फिल्म
मुस्लिम संगठन जमीयत उलेमा-ए-हिन्द और ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल ने गुजरात, मुंबई और दिल्ली हाई कोर्ट में फिल्म को बैन करने के लिए याचिका दायर की थी. पहले ये फिल्म 11 जुलाई को ही रिलीज होने वाली थी, लेकिन कानूनी पचड़े में फंसने के कारण तय समय पर फिल्म रिलीज नहीं हो पाई थी. अब ये फिल्म 8 जुलाई को रिलीज होने वाली है.
कन्हैयालाल मर्डर केस पर आधारित है फिल्म
फिल्म की कहानी साल 2022 में उदयपुर के दर्जी कन्हैयालाल की हत्या पर आधारित है. दो लोगों ने उनकी दुकान पर गला काटकर उनकी हत्या कर दी थी. और उस दौरान का वीडियो भी बनाया था और फिर उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया था. अमित जानी उसी कहानी को ‘उदयपुर फाइल्स’ में दिखा रहे हैं.
भरत एस श्रीनेत ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है. सेंसर बोर्ड से ये फिल्म पास हो चुकी है. पास करने से पहले सेंसर बोर्ड ने इसमें 130 कट लगाए थे. इसकी जानकारी एस श्रीनेत ने ही कुछ समय पहले दी थी. उन्होंने कहा था कि CBFC ने फिल्म को A सर्टिफिकेट दिया है. एक्टर विजय राज कन्हैयालाल साहू का रोल कर रहे हैं.