बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर हमेशा ही सुर्खियों में रहते हैं. वो फैंस से इंटरेक्ट करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते. वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं, जहां वो फैंस के लिए अपनी जिंदगी से जुड़े अपडेट्स को शेयर करते हैं. वो एक्स भी एक्टिव रहते हैं और कई मुद्दों पर बात करते हैं. अनिल को उनके फैंस एक झक्कास हीरो के तौर पर जानते हैं.
हाल ही में अनिल अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया, जहां उन्होंने फैंस को ईद-उल-मिलाद की मुबारकबाद दी. हालांकि, उनके इस पोस्ट के बाद उनको सोशल मीडिया पर लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया. लोग अनिल की पोस्ट पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.
एक्स पर दी ईद की मुबारकबाद
अनिल ने अपने एक्स अकाउंट पर ईद-उल-मिलाद की बधाई देते हुए एक इमेज पोस्ट की. इस इमेज में ईद की बधाई दी गई थी. उसपर ईद मुबारक लिखा हुआ था. साथ ही लिखा था- आपके और आपके पूरे परिवार पर अल्लाह ही महर हो. इस पोस्ट पर फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. कई लोग इस बात से कंफ्यूज हो गए कि आखिर आज कौन सी ईद है. आपको बता दें कि अनिल कपूर ने लोगों को ईज-उल-मिलाद की शुभकामनाएं दी थीं.
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) September 4, 2025
सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए अनिल
सोशल मीडिया पर लोग अनिल को ट्रोल कर रहे है. एक यूजर ने लिखा कि- कौन सी ईद?, वहीं एक दूसरे यूजर मे लिखा- ये कौन सी ईद है, जिसके बारे में हमको नहीं पता?. एक दूसरे यूजर ने लिखा- ईद कल है, आज नहीं है. बता दें कि, ईद-ए मिलाद उन नबी यानी हजरत मुहम्मद की यौम-ए-विलादत और उनकी वफात. हर साल रबी-उल-अव्वल की 12 तारीख को मुसलमान यह ईद मनाते हैं. मुसलमानों के लिए ईद-ए मिलाद उन नबी बहुत ही खास है, क्योंकि यह इस्लाम के आखिरी पैगंबर मोहम्मद की पैदाइश और इंतकाल की याद दिलाती है.