अक्षय कुमार-अजय देवगन दोनों ही बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में अपनी जगह रखते हैं. दोनों ही एक्टर्स ने अपना करियर साथ में ही शुरू किया था. अक्षय और अजय दोनों का डेब्यू 1991 में हुआ था और उन्हें हिंदी सिनेमा में काम करते हुए 34 साल हो गए हैं. अक्षय-अजय की फैन फॉलोइंग देश-दुनिया में है. उनके अभिनय को हर कोई काफी पसंद करता है. लेकिन, एक मामले में दोनों सुपरस्टार्स पर ऋतिक रोशन जैसे सुपरस्टार भारी पड़ते हैं जो कि उनसे करीब 9 साल बाद बॉलीवुड में आए थे.
अक्षय कुमार और अजय देवगन दोनों ने ही अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दीं और काफी शोहरत के साथ ही अच्छी खासी दौलत भी कमाई है. वहीं ऋतिक रोशन का करियर भी इसी तरह का रहा है. हालांकि ऋतिक अपने इन दोनों सीनियर एक्टर्स से कमाई के मामले में आगे हैं. अक्षय और अजय मिलकर भी नेटवर्थ के मामले में ऋतिक रोशन की बराबरी नहीं कर सकते हैं. तो चलिए आज तीनों सुपरस्टार्स की नेटवर्थ के बारे में जानते हैं.
अजय देवगन की नेटवर्थ
अजय देवगन ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत साल 1991 की फिल्म ‘फूल और कांटे’ से की थी. अपने करियर में अजय ने ‘तान्हाजी’, ‘सिंघम’, ‘सिंघम रिटर्न्स’, ‘दिलवाले’, ‘गोलमाल रिटर्न्स’, ‘विजयपथ’, ‘रेड’, ‘इश्क’, ‘हम दिल दे चुके सनम’ सहित कई बेहतरीन फिल्में दी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अजय कुल 427 करोड़ रुपये की नेटवर्थ के मालिक हैं.
अक्षय कुमार की नेटवर्थ
अक्षय कुमार के फिल्मी करियर का आगाज साल 1991 की फिल्म ‘सौगंध’ से हुआ था. अक्षय ने अपने 34 साल के करियर में ‘मोहरा’, ‘खिलाड़ी’, ‘हेरा फेरी’, ‘सूर्यवंशी’, ‘फिर हेरा फेरी’, ‘राउडी राठौर’, ‘मिशन मंगल’, ‘गुड न्यूज’, ‘ओएमजी’, ‘केसरी’, ‘गोल्ड’, ‘रुस्तम’, ‘एतराज’, ‘अंदाज’ सहित कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. अक्षय की नेटवर्थ 2500 करोड़ रुपये है.
ऋतिक रोशन की नेटवर्थ
ऋतिक रोशन का डेब्यू ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कहो ना प्यार’ है से हुआ था. ऋतिक ने अपने करियर में ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘वॉर’, ‘सुपर 30’, ‘फाइटर’, ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’, ‘कृष’, ‘कृष 3’, ‘अग्निपथ’, ‘कोई मिल गया’ जैसी कई यादगार फिल्में दीं. ऋतिक रोशन की नेटवर्थ की बात करें तो वो 3130 करोड़ की नेटवर्थ के मालिक हैं.