प्रधानमंत्री ने नरेंद्र मोदी ने दिया देशवासियों को बड़ा तोहफा दिया है. उन्होंने लाल किले की प्राचीर से ऐलान किया कि इस साल दिवाली पर GST में रिफॉर्म होगा. इससे देश के लोगों को टैक्स कम देना होगा. जीएसटी की समीक्षा के साथ ही पीएम मोदी ने पीएम विकसित भारत योजना की शुरुआत की है. उन्होंने कहा कि लोगों की मांग है कि GST में बदलाव हो और समीक्षा हो. ऐसा होने से रोजमर्रा की चीजें सस्ती हो जाएंगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि GST में रिफॉर्म करने का फायदा आम लोगों को मिलेगा. इससे लोगों की ओर से चुकाए जाने वाले करों में कमी आएगी. खासतौर पर इसका फायदा छोटे बिजनेस और एमएसएमई सेक्टर को मिलेगा. इससे डेली यूज के सामानों की कीमतों में कमी आएगी.
पीएम विकसित भारत योजना
वहीं, पीएम मोदी ने जीएसी में रिफॉर्म के ऐलान के साथ-साथ देश के नौजवानों को भी तोहफा दिया है. उन्होंने लाल किले की प्राचीर से कहा कि आज मैं आपके लिए भी खुशखबरी लाया हूं. मेरे देश के नौजवानों, आज 15 अगस्त है, और आज के ही दिन हम अपने देश के नौजवानों के लिए 1 लाख करोड़ रुपए की योजना शुरू कर रहे हैं. आज से प्रधानमंत्री विकासशील भारत रोजगार योजना लागू हो रही है.
इस योजना के तहत, निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले युवक-युवतियों को सरकार की ओर से ₹15,000 मिलेंगे. अधिक रोजगार के अवसर पैदा करने वाली कंपनियों को प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी. प्रधानमंत्री विकासशील भारत रोजगार योजना युवाओं के लिए लगभग 3.5 करोड़ नए रोजगार के अवसर पैदा करेगी.
वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा
इसके अवावा पीएम मोदी ने वोकल फॉर लोकल अपनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि वोकल फॉर लोकल नागरिकों का मंत्र होना चाहिए. मैं चाहता हूं कि देश भर में व्यापारी और दुकानदार ‘यह स्वदेशी माल बिकता है’ का बोर्ड लगाएं. हमें स्वदेशी पर गर्व करना चाहिए. हम स्वदेशी मजबूरी में नहीं, मजबूरी के साथ प्रयोग करेंगे. भारत में बने उत्पाद, भारत के नागरिकों की कड़ी मेहनत से बने उत्पाद, हमारी मिट्टी की खुशबू वाले और आत्मनिर्भरता के संकल्प को मजबूत करने वाले हम उन्हीं को खरीदेंगे, उन्हीं का उपयोग करेंगे और उसी दिशा में आगे बढ़ेंगे. यह हमारा सामूहिक संकल्प होना चाहिए.