पुलिस सीसीटीवी फुटेज से बच्चे को छोड़ने वाले दंपती को तलाश कर रही है। घटना मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे की सरवटे बस स्टैंड की है। अमर ज्योति ट्रेवल्स की बस इंदौर से सनावद जाने के लिए खड़ी थी। तभी एक दंपती आया और सनावद का बोलकर पीछे की सीट पर बैठ गया।
खचाखच भरी बस में नवजात की किलकारी सुनकर यात्री चौंक गए। सीट पर रखा कपड़ा उठाकर देखा तो नवजात मिला। उसके माता-पिता ही सीट पर लावारिस छोड़ गए थे। छोटी ग्वालटोली पुलिस जांच में जुटी है। बच्चे को फिलहाल थाने रखा गया है।
पुलिस सीसीटीवी फुटेज से बच्चे को छोड़ने वाले दंपती को तलाश कर रही है। घटना मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे की सरवटे बस स्टैंड की है। अमर ज्योति ट्रेवल्स की बस इंदौर से सनावद जाने के लिए खड़ी थी। तभी एक दंपती आया और सनावद का बोलकर पीछे की सीट पर बैठ गया।
कुछ देर बाद सामान लेने का बोलकर दोनों बस से उतर गए। बच्चा स्वच्छ कपड़ों में लिपटा हुआ था। कंडक्टर अशोक के अनुसार जब बस में अन्य यात्री चढ़े और काफी देर तक दंपती के न आने पर बच्चे की किलकारी गूंजी और लोगों ने उसे देखा। नवजात को देख कर हर कोई चौक गया। अशोक ने काॅल कर पुलिस को सूचना दी।
टीआई संजू काम्बले के अनुसार बच्चा पूर्णत: स्वस्थ्य है। उसको महिला प्रधान आरक्षक रीना चौरसिया संभाल रही है। मेडिकल परीक्षण करवा कर सीडब्ल्यूसी के सुपुर्द कर दिया जाएगा। पुलिस बस स्टैंड क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज निकाल रही है।

