मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस कंट्रोल रूम पर मौजूद पौने दो सौ लोगों के चेहरों पर अलग ही खुशी झलक रही थी, जो महीनों पूर्व गुम फोन लेने क्राइम ब्रांच आए थे। इनमें से ज्यादातर तो उम्मीद ही छोड़ चुके थे। पुलिसकर्मियों ने कॉल लगाया तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस पर महिलाओं ने कहा कि उन्हें तो राखी का गिफ्ट मिल गया है।
पिछले महीने मिली शिकायतों पर एक्शन लेते हुए पुलिस ने 170 मोबाइल जब्त कर लिए। पुलिस को इसके लिए उत्तर प्रदेश,दिल्ली,महाराष्ट्र,राजस्थान सहित कईं राज्यों से जानकारी जुटाना पड़ी। गुरुवार सुबह आवेदकों को पुलिस कंट्रोल रूम बुलाया और उनके फोन लौटाए। फोन लेने आई महिलाओं ने बताया उन्हें उम्मीद नहीं थी। जब फोन गुम हुआ तो वो बहुत परेशान हुईं। फोन में महत्वपूर्ण डेटा,कॉन्टेक्ट नंबर,फोटो और बैंक की जानकारी थी।
लगभग 40 लाख रुपये है गुम फोन की कीमत
सिटीजन काप पर शिकायत करते ही पुलिसकर्मियों ने कॉल कर जानकारी ले ली। फोन मिलने की सूचना मिली तो विश्वास नहीं हुआ। शुरुआत में तो लगा प्रेंक काल आया है। लेकिन पुलिसकर्मियों ने परिचय दिया तो अच्छा लगा। डीसीपी के अनुसार गुम फोन की कीमत करीब 40 लाख रुपये है।
क्राइम ब्रांच लौटा चुकी 560 मोबाइल
क्राइम ब्रांच इस साल 560 मोबाइल आवेदकों को लौटा चुकी है। मोबाइल लूटेरे गिरफ्तार उधर खजराना पुलिस ने मोबाइल लूट की वारदात करने वाले दो लुटेरों को पकड़ा है। पुलिस के अनुसार आरोपियों का नाम अनुराग उर्फ छोटू राठौर निवासी बापूगांधी नगर लसूड़िया और आकाश उर्फ सलमान राठौर निवासी बापूगांधी नगर है। आरोपियो से मोबाइल और बाइक जब्त की है।