इंदौर में जुलाई माह की औसत बारिश का कोटा पूरा होना मुश्किल लग रहा है। शहर में अभी तक 134.6 मिमी बारिश हुई है, जबकि औसत बारिश 298.2 मिमी है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार, जुलाई के शेष चार दिनों में हल्की बारिश होने की संभावना है, लेकिन औसत बारिश का कोटा पूरा होना संभव नहीं लगता।
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक शहर में जुलाई माह के शेष चार दिनों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। ऐसे में इस बार जुलाई माह की औसत बारिश का कोटा पूरा होना संभव नहीं है। पिछले वर्ष भी जुलाई माह में औसत बारिश को कोटा पूरा नहीं हो पाया था।
इंदौर जिले में इस मानसून सीजन में 27 जुलाई तक 31 प्रतिशत कम बारिश हुई है। ऐसे इस मानसून सीजन की बारिश का कोटा पूरा होने की उम्मीद अगस्त माह में की जा सकती है।
सिस्टम राजस्थान की ओर बढ़ गया
पाल स्थित मौसम केंद्र के विज्ञानियों के मुताबिक उत्तरी छत्तीसगढ़ व पूर्वी मप्र पर बना अवदाब का क्षेत्र आगे बढ़कर राजस्थान में कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो गया है। इस वजह से इंदौर सहित पश्चिमी मप्र के जिलों में रविवार को तेज बारिश नहीं हुई। आगामी दिनों में कोई भी प्रभावी सिस्टम नहीं होने के कारण इंदौर में हल्की बारिश ही होने की संभावना है।
रविवार को खुशनुमा रहा मौसम, हुई बूंदाबांदी
रविवार को शहर में बादल छाए और बूंदाबांदी हुई। अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम 26.8 रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य था।