इंदौर, धार, बड़वानी, खंडवा, झाबुआ व आलीराजपुर जिलों में हल्की बारिश के आसार

इंदौर, धार, बड़वानी, खंडवा, झाबुआ व आलीराजपुर जिलों में हल्की बारिश के आसार

इंदौर संभाग के जिलों में इस बार हल्की से मध्यम बारिश हो रही है, जिससे इंदौर, धार, बड़वानी, खंडवा, झाबुआ और आलीराजपुर जिलों में कम बारिश के आसार हैं। अरब सागर में मानसून सिस्टम निष्क्रिय होने के कारण इस क्षेत्र में अधिक बारिश नहीं हो रही है। आगामी दिनों में भी हल्की बारिश होने की संभावना है।

इंदौर संभाग के जिलों को इस बार हल्की से मध्यम बारिश से ही संतोष करना पड़ रहा है। इंदौर जिले में इस बार अभी तक औसत से 33 प्रतिशत कम बारिश हुई है। भोपाल स्थित मौसम विज्ञानियों के मुताबिक अरब सागर में बनने वाले सिस्टम के कारण इंदौर संभाग में ज्यादा वर्षा होती है। इस बार अरब सागर में मानसून सिस्टम निष्क्रिय है।

इस वजह से इंदौर संभाग के जिलों में हल्की बारिश हो रही है। आगामी दो से तीन दिनों में भी इंदौर, धार, खंडवा, झाबुआ और आलीराजपुर में हल्की बारिश होने के ही आसार हैं। मौसम विज्ञानियों की मानें तो इस बार अधिकांश सिस्टम बंगाल की खाड़ी में बने। ये सिस्टम छत्तीसगढ़ व मध्य मप्र तक आते-आते कमजोर हो जाते हैं।

naidunia_image

इस वजह से नमी नहीं मिलने के कारण पश्चिमी मप्र में कम बारिश हो रही है। फिलहाल उत्तर पश्चिम मप्र पर निम्न दाब का क्षेत्र बना हुआ है। वहीं एक मानसून द्रोणिका उत्तर पूर्वी अरब सागर, गुजरात से मध्य मप्र होते हुए दक्षिण बांग्लादेश तक जा रही है। इस वजह से फिलहाल उत्तर पश्चिमी मप्र में अच्छी बारिश हो रही है और बुधवार को भी यहां पर मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है।

इंदौर में 24 घंटे में 16.7 मिमी बारिश, अब तक 287.1 मिमी

इंदौर में सोमवार शाम से मंगलवार शाम 5.30 बजे तक रिमझिम व हल्की बारिश का दौर जारी है। मंगलवार सुबह 8.30 से शाम 5.30 बजे तक 12.1 मिमी बारिश हुई। वहीं पिछले 24 घंटे में 16.7 मिमी बारिश दर्ज हुई। इंदौर शहर में अभी तक 287.1 मिमी बारिश दर्ज हुई है।

इस मानसून सीजन में 29 जुलाई तक औसत बारिश से 141.8 मिमी कम है। इंदौर जिले में इस मानसून सीजन में अब तक 33 प्रतिशत कम बारिश हुई है। मंगलवार को शहर में अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस कम 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक था।