इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में महिला टीम का शानदार प्रदर्शन,10 गेंद पहले ही चटाई धूल

इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में महिला टीम का शानदार प्रदर्शन,10 गेंद पहले ही चटाई धूल

भारत और इंग्लैंड के महिला क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे ENG W vs IND W ODI सीरीज के पहले मैच में भारत को बेहतरीन जीत मिली है। भारतीय टीम ने 259 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 48.2 ओवर में 6 विकेट के नुकसान से मैच जीत लिया। जिसमें भारतीय बल्लेबाज दीप्ति शर्मा और जेमिमा रॉड्रिग्ज का बड़ा योगदान रहा।

भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे ENG W vs IND W ODI सीरीज के पहले मैच में भारतीय जीत हासिल करते हुए 1-0 से सीरीज में बढ़त बना ली है। मैच के दौरान भारतीय बल्लेबाज दीप्ति शर्मा और जेमिमा रॉड्रिग्ज की शानदार पारी के बदौलत टीम ने 258 रनों के लक्ष्य की पीछा करते हुए 10 बॉल पहले ही मैच जीत लिया।

इंग्लैंड के साउथैंप्टन में खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड की महिला टीम ने टॉस जिता। उन्होंने पहले बैटिंग करने का फैसला लेते हुए भारत के सामने 259 रनों का लक्ष्य रखा। इस बड़े लक्ष्य में मेजवान टीम की बल्लेबाज सोफिया डंकली ने 83 रन और एलिस डेविडसन रिचर्ड्स ने 53 रन की शानदार पारी खेली। टीन ने 50 ओवर में 6 विकेट गवाएं और 258 रन बनाए।

भारतीय टीम की शानदार पारी

मैच की दूसरी पारी में भारत की ओर से जवाबी बल्लेबाजी में दीप्ति शर्मा ने 64 गेंदों में नाबाद 62 रन बनाए जिसमें उनके 3 चौकों और 1 छक्के का योगदान रहा। अपनी इस शानदार पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

भारत की ओर से दमदार की शुरुआत करते हुए ओपेनिंग करने आयी प्रतीका रावल ने 36 रन बनाए और स्मृति मंदाना ने 28 रन बनाए।

दोनों की 48 रनों की साझेदारी ने टीन को एक अच्छी बढ़त दिलायी। मंदाना के रूप में भारत को पहला झटका लगा। जिसके बाद हरलीन देओल ने वनडाउन आकर 27 रन बनाए। जिसके बाद भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गई।

दीप्ति शर्मा और जेमिमा रॉड्रिग्ज का बेहतरीन प्रदर्शन

इसके बाद टीम को मैच जीताने का जिम्मा दीप्ति शर्मा और जेमिमा रॉड्रिग्ज ने संभाला। दोनों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए टीम के खाते में 62 रन और 48 रन जोड़े। लेकिन रॉड्रिग्ज ने अर्धशतक से 2 रन पहले ही विकेटकीपर के हाथों कैच दे दिया। जिसके बाद उतरी ऋचा घोष ने 10 रन बनाया स्टपिंग में 5वां विकेट गवां दिया। हालांकि अंत में आयी अमनजोत कौर ने 20 रन बनाकर दीप्ति के साथ टीम को जीत दिलायी।