इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग XI, दिग्गज गेंदबाज की वापसी तय

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग XI, दिग्गज गेंदबाज की वापसी तय

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट प्रतिष्ठित लॉर्ड्स मैदान पर 10 जुलाई से खेला जाना है। भारत ने अप्रत्याशित रूप से दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज को जिंदा रखा है। भारत से इस तरह की प्रदर्शन की इंग्लैंड ने निश्चित तौर पर उम्मीद नहीं की होगी। दूसरा टेस्ट जीतने के बाद भारत अब लॉर्ड्स में जीत दर्ज करके सीरीज में बढ़त

10 जुलाई से खेला जाना है भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट

HighLights

  1. 10 जुलाई से खेला जाना है भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट
  2. लॉर्ड्स में जसप्रीत बुमराह की वापसी तय
  3. बैटिंग ऑर्डर में बदलाव की उम्मीद बेहद कम

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट प्रतिष्ठित लॉर्ड्स मैदान पर 10 जुलाई से खेला जाना है। भारत ने दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज को जिंदा रखा है। भारत से इस तरह की प्रदर्शन की इंग्लैंड ने निश्चित तौर पर उम्मीद नहीं की होगी। दूसरा टेस्ट जीतने के बाद भारत अब लॉर्ड्स में जीत दर्ज करके सीरीज में बढ़त लेना चाहेगा।

इस मैच में दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी तय है, जिन्हें दूसरे मैच में आराम दिया गया था। उन्हें लॉर्ड्स में मोहम्मद सिराज की जगह मौका मिल सकता है। सिराज ने अब तक दो टेस्ट में 70 से ज्यादा ओवर फेंके है और अपने खाते में नौ विकेट हैं।

बैटिंग ऑर्डर में कोई बदलाव नहीं

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने पहले दो मैचों में टीम के लिए काफी रन बनाए हैं। ऐसे में टीम के बैटिंग ऑर्डर में किसी तरह के बदलाव की उम्मीद कम ही है। टीम के लिए बेशक करुण नायर ने ज्यादा रन नहीं बनाए हैं, लेकिन वह क्रीज पर बैटिंग के दौरान अच्छे टच में नजर आए हैं।

इसके अलावा नीतीश कुमार रेड्डी उन खिलाड़ियों में से एक हैं, जिनका एजबेस्टन टेस्ट में कोई योगदान नहीं था। लेकिन फिर भी उनकी काबिलियत को देखते हुए टीम उन्हें बरकरार रख सकती है।

लॉर्ड्स के लिए इंग्लैंड ने मांगी बाउंसी विकेट

लग रहा है कि एजबेस्टन में भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मिली हार इंग्लैंड पचा नहीं सकी है। यही वजह है कि टीम के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम ने लॉर्ड्स के क्यूरेटर से ज्यादा बाउंसी विकेट मांगी है। इस मैच के लिए मेजबान टीम ने गस एटकिंसन को टीम में शामिल किया है और ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि जोफ्रा आर्चर चार साल में अपना पहला टेस्ट खेलेंगे।

लॉर्ड्स के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, आकाशदीप सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह।