आम आदमी से ‘खास’ बन गए विकास महंते, पीएम मोदी से शक्ल मिलने से ऐसे चमकी किस्मत

आम आदमी से ‘खास’ बन गए विकास महंते, पीएम मोदी से शक्ल मिलने से ऐसे चमकी किस्मत
आज पूरे भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन बड़े उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. ये दिन सिर्फ उनके समर्थकों के लिए ही खास नहीं है, बल्कि उन लोगों के लिए भी महत्वपूर्ण है, जिनकी जिंदगी उनसे जुड़ी हुई है. अक्सर ऐसा देखा जाता है कि जब कोई व्यक्ति शीर्ष स्थान पर होता है, तो उसके हमशक्ल भी काफी लोकप्रिय हो जाते हैं.

आज हम एक ऐसे ही शख्स की कहानी बताने जा रहे हैं, जिनकी किस्मत पीएम मोदी से उनकी गजब की शक्ल मिलने की वजह से पूरी तरह बदल गई. ये कहानी है मुंबई के एक साधारण बिजनेसमैन विकास महंते की.

आम आदमी से खास बन गए विकास

मुंबई के मलाड में रहने वाले विकास महंते एक आम आदमी थे. उनका जीवन सुबह अपना स्टील पैकेजिंग का बिजनेस संभालने के लिए ऑफिस जाने और शाम को घर लौटने तक सीमित था. लेकिन, एक दिन उन्होंने अपने लुक में एक साधारण-सा बदलाव किया. उन्होंने अपनी दाढ़ी बढ़ाई, जिससे उनका लुक कुछ हद तक बदल गया. शुरुआत में उन्हें खुद भी अंदाजा नहीं था कि उनका यह नया लुक उनके लिए एक नई पहचान बनने वाला है.

जब विकास बाहर निकलते थे, तो कई बार लोग उन्हें देखकर रुक जाते, मुस्कुराते और अक्सर उन्हें पीएम मोदी समझकर उनके साथ सेल्फी लेने की गुजारिश करते. उनका चेहरा, दाढ़ी, पहनावा और यहां तक कि चलने का अंदाज भी पीएम मोदी से इतना मिलता-जुलता था कि कई बार उन्हें खुद बताना पड़ता था कि वो असली पीएम नहीं हैं.

राजनीति और फिल्मी दुनिया में जलवा

विकास महंते की जिंदगी में सबसे बड़ा मोड़ तब आया जब 2014 के लोकसभा चुनाव हुए. उनकी लोकप्रियता इतनी बढ़ चुकी थी कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने उन्हें अपने चुनाव प्रचार के लिए महाराष्ट्र और अमृतसर में बुलाया. लोगों में उन्हें देखने की ऐसी दीवानगी थी कि उनकी रैलियों में भारी भीड़ उमड़ पड़ती थी. वे पीएम मोदी के हमशक्ल बनकर भीड़ को संबोधित करते और लोगों का दिल जीत लेते थे. इस दौरान उन्होंने अपनी बातचीत के अंदाज से भी लोगों को खूब प्रभावित किया.

विकास की इसी अनोखी पहचान ने उन्हें सिर्फ राजनीति तक ही सीमित नहीं रखा, बल्कि बॉलीवुड की दुनिया में भी उनके लिए दरवाजे खोल दिए. उन्होंने फरहा खान की फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ में एक छोटा सा रोल किया, जिसमें वे पीएम मोदी के हमशक्ल बने थे. इसके बाद, उन्होंने ‘मिशन मंगल’ जैसी फिल्मों में भी काम किया, लेकिन उनकी जिंदगी का सबसे खास प्रोजेक्ट रही 2017 की फिल्म ‘मोदी का गांव’, जिसमें उन्होंने खुद प्रधानमंत्री का किरदार निभाया. इस फिल्म में मोदी सरकार की नीतियों और विकास कार्यों को दिखाया गया था और यह फिल्म उनके लिए एक बड़ा मौका थी.

जब असली पीएम से हुई मुलाकात

अपनी फिल्म 695 के प्रमोशन के समय टीवी9 हिंदी डिजिटल से की खास बातचीत में विकास महंते ने बताया था कि उनकी पीएम मोदी से पहली मुलाकात 2014 में गुजरात में हुई थी. उस समय नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे. विकास को देखकर वो अपनी हंसी नहीं रोक पाए. उन्होंने विकास को सिर से पांव तक देखा और फिर मुस्कुराते हुए पूछा, “लोकसभा चुनाव है, कुछ प्लानिंग किया है प्रचार का?” ये मुलाकात विकास के लिए यादगार पल बन गई. हालांकि, पीएम बनने के बाद वो उनसे दोबारा नहीं मिल पाए, लेकिन वह आज भी उस मुलाकात को याद कर भावुक हो जाते हैं.

आज विकास महंते सिर्फ एक बिजनेसमैन या हमशक्ल नहीं हैं, बल्कि एक कलाकार और एक सोशल वर्कर के तौर पर भी जाने जाते हैं. एक्टिंग के अलावा वे अक्सर देश और विदेश में होने वाले अलग-अलग इवेंट्स में पीएम मोदी के हमशक्ल बनकर हिस्सा लेते हैं और लोगों को उनका पॉजिटिव संदेश देते हैं.