बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान को लेकर सोमवार सुबह ही चौंका देने वाली खबर सामने आई. एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें आमिर खान के घर के बाहर पुलिस फोर्स नजर आई. इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह की बातें करने लगे और सबके मन में एक सवाल था कि आखिर आमिर के घर के बाहर 25 पुलिसवाले आखिर क्यों पहुंच गए. अब इस वीडियो का सच सामने आ गया है और पता चल गया है कि बॉलीवुड सुपरस्टार के घर पुलिस क्यों आई थी.
आमिर खान की टीम की वजह से अब ये साफ कर दिया है कि इन IPS अधिकारियों के सुपरस्टार के घर आने की क्या वजह थी. आमिर की टीम ने बताया- ‘करेंट बैच के IPS ट्रेनी ने उनके साथ एक मीटिंग रिक्वेस्ट की थी. तो आमिर खान ने अपने घर पर ही उन्हें न्योता दे दिया था.‘ इस खबर से जरूर ही आमिर के फैंस राहत की सांस लेंगे. लेकिन आपको जानकर ये ताज्जुब होगा कि पुलिस की टीम के साथ आमिर खान की ये पहली मुलाकात नहीं थी. इससे पहले भी ऐसा हो चुका है.
दरअसल आमिर खान साल 1999 में सरफरोश फिल्म में आईपीएस अफसर का रोल प्ले किया था. इस रोल के बाद से ही एक्टर इस रोल में लोगों की इंस्पिरेशन बन गए थे. और इसके बाद से ही कई ऐसे मौके आए हैं जिसमें आमिर खान ने पुलिस ट्रेनीज से मुलाकात की है और उन्हें गाइड भी किया है. उन्होंने अपनी सिनमैटिक जर्नी के एक्सपीरियंस भी इस दौरान शेयर किए हैं.