महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी का दबदबा है। आणुशक्ति नगर की सीट पर एनसीपी के सना मलिक और फहाद अहमद के बीच मुकाबला है। सना मलिक 3325 वोटों से आगे चल रही हैं। फहाद ने समाजवादी पार्टी छोड़कर एनसीपी जॉइन की थी।
फहाद की टक्कर एनसीपी (अजीत पवार) की उम्मीदवार व नवाब मलिक की बेटी सना मलिक से है। सना मलिक पिछले कुछ समय से फहाद से पीछे चल रही थीं, लेकिन अब आगे निकल चुकी हैं। वह 3325 वोटों से आगे चल रही हैं।
नवाब मलिक के दबदबे वाली सीट
यह सीट नवाब मलिक के दबदबे वाली है। नवाब मलिक पहली बार इस सीट से 2009 में जीते थे, लेकिन 2014 में उनको शिवसेना से हार का सामना करना पड़ा। 2019 में फिर उनकी वापसी हुई। अब मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की वजह से उनको जेल जाना पड़ा था। जेल से बाहर आने के बाद वह अजित गुट वाली एनसीपी में गए। अजीत पवार ने अणिशक्ति नगर से उनकी बेटी सना खान को टिकट दी है।
सपा में थे फहाद अहमद
आणुशक्ति नगर की सीट तब सुर्खियों में आई, जब शरद पवार ने अभिनेत्री स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद पर भरोसा जताया। फहाद ने समाजवादी पार्टी के सदस्य थे, लेकिन महाविकास अघाड़ी ने सपा को महाराष्ट्र में टिकट नहीं दिया। ऐसे में उन्होंने शरद पवार के गुट वाली एनसीपी का दामन थामा।