अमेरिका-वेनेज़ुएला तनाव युद्ध की ओर बढ़ रहा है? ट्रंप ने दिए F-35 जेट्स को तैनात करने के आदेश

अमेरिका-वेनेज़ुएला तनाव युद्ध की ओर बढ़ रहा है? ट्रंप ने दिए F-35 जेट्स को तैनात करने के आदेश
निकोलस मादुरो और डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका और वेनेजुएला के बीच बढ़ता टकराव अब खतरनाक मोड़ पर पहुंचता दिख रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को वेनेजुएला को सीधी चेतावनी दी है. ट्रंप ने कहा है कि अगर वेनेजुएला के लड़ाकू विमान अमेरिकी नौसेनिक जहाजों के ऊपर से उड़ान भरते हैं और किसी भी तरह का खतरा पैदा करते हैं तो उन्हें तुरंत मार गिराया जाएगा.

दरअसल, अमेरिकी अधिकारियों ने जानकारी दी थी कि वेनेज़ुएला की सेना ने लगातार दो दिन तक दक्षिण अमेरिका के पास अमेरिकी जहाज के बेहद करीब अपने सैन्य विमान उड़ाए. इसी के बाद ट्रंप प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया. अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि तनाव को और बढ़ाते हुए व्हाइट हाउस ने घोषणा की है कि अमेरिका प्यूर्टो रिको में 10 एफ-35 स्टेल्थ फाइटर जेट्स भेज रहा है.

US कर रहा है सर्जिकल स्ट्राइक पर विचार

अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रंप प्रशासन वेनेज़ुएला में सक्रिय ड्रग कार्टेल्स पर हमले की तैयारी कर रहा है. इन कार्टेल्स को वॉशिंगटन पहले ही नार्को-टेररिस्ट संगठन घोषित कर चुका है. सीएनएन के सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि अमेरिका वेनेजुएला के अंदर ड्रग तस्करी गिरोहों पर सर्जिकल स्ट्राइक जैसे हमलों पर विचार कर रहा है. फिलहाल अमेरिकी युद्धपोतों, मरीन्स की टुकड़ियों और एक परमाणु-संचालित पनडुब्बी को वेनेज़ुएला की समुद्री सीमा से कुछ ही दूरी पर तैनात कर दिया गया है.

वेनेजुएला ने भी दे चेतावनी

तनाव की वजह बनी थी वो घटना जब अमेरिकी सेना ने नशीली दवाओं से लदे एक जहाज को रोकने की कोशिश की. इसमें 11 लोग मारे गए थे. इस घटना के बाद वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने अमेरिकी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि जो मतभेद हैं, उनका हल सैन्य संघर्ष नहीं हो सकता.

मादुरो ने चेतावनी दी है कि अगर वेनेज़ुएला पर हमला हुआ तो देश तुरंत सशस्त्र संघर्ष में उतर आएगा. उन्होंने दावा किया कि उनके पास 3.4 लाख सैनिकों की नियमित सेना है, और रिज़र्व, मिलिशिया मिलाकर आठ मिलियन से ज्यादा लड़ाकों को तैयार कर लिया गया है.

ट्रंप को वेनेजुएला के राष्ट्रपति से क्या दिक्कत है?

ट्रंप और मादुरो की खींचतान नई नहीं है. अमेरिकी राष्ट्रपति लंबे समय से मादुरो को नार्को-तस्कर बताते आए हैं. अगस्त में ट्रंप प्रशासन ने मादुरो की गिरफ्तारी से जुड़ी सूचना देने पर इनाम बढ़ाकर 5 करोड़ डॉलर कर दिया था. इतना ही नहीं, अमेरिका ने मादुरो की 2018 और 2024 की चुनावी जीत को मान्यता तक नहीं दी. ट्रंप प्रशासन ने मादुरो पर ड्रग कार्टेल चलाने का आरोप लगाते हुए उनकी गिरफ्तारी पर इनाम बढ़ाकर सीधे 50 मिलियन डॉलर तक कर दिया है