अमेरिका रूस से अंडे खरीदने पर क्यों मजबूर हुआ, 32 वर्ष में पहली बार ऐसा हो रहा है

अमेरिका रूस से अंडे खरीदने पर क्यों मजबूर हुआ, 32 वर्ष में पहली बार ऐसा हो रहा है

अमेरिका ने रूस से पहली बार कई दशको बाद अंडे आयात किए हैं. ये जानकारी रूस की सरकारी समाचार एजेंसी RIA नोवोस्ती ने दी है. रिपोर्ट के मुताबिक, जुलाई 2025 में अमेरिका ने रूस से ताजे अंडों की खरीद की, जो 1992 के बाद पहली बार हुआ. यानीव 32 साल बाद ऐसा हुआ है.

रिपोर्ट के अनुसार, जुलाई 2025 में अमेरिका ने रूस से ताजे चिकन अंडों पर 4,55,000 डॉलर खर्च किए. रूस की सरकारी एजेंसी ने यह जानकारी अपने X (पहले ट्विटर) हैंडल पर भी शेयर की.

अमेरिका को अंडे खरीदने क्यों पड़े

इस कदम के पीछे अमेरिका में अंडों की कमी और कीमतों में तेजी का बड़ा कारण है. साल 2025 की शुरुआत में अमेरिका में एवियन फ्लू फैल गया, जिसने देश के चिकन और अंडों के स्टॉक को बुरी तरह प्रभावित किया. इस वजह से अंडों की कीमतें तेजी से बढ़ गईं.

हालांकि हाल के महीनों में थोड़ी राहत मिली, लेकिन जुलाई में अंडों की कीमतें पिछले साल के मुकाबले 16.4 प्रतिशत ज्यादा थीं. इसलिए अमेरिकी सरकार ने अंडों की सप्लाई को स्थिर करने के लिए नई स्रोतों से आयात करने का फैसला किया.

अंडों की खरीद पर लिमिट लगानी पड़ी

अमेरिका में एवियन फ्लू की वजह से अंडों की किल्लत और कीमतों में उछाल सालभर परेशान करने वाला रहा. जनवरी 2025 में CNN की रिपोर्ट के अनुसार, कई स्टोरों ने अंडों की खरीद पर लिमिट लगाई, जबकि फरवरी तक एक दर्जन अंडों की कीमत 7 डॉलर तक पहुँच गई थी. विशेषज्ञों का कहना था कि अमेरिकी खाद्य बाजार में स्थिरता लौटने में 6-9 महीने लग सकते हैं.

अमेरिका और रूस का व्यापार घटा

याद रहे कि रूस और अमेरिका के बीच व्यापार काफी घट गया है. 2022 में रूस के यूक्रेन पर आक्रमण के बाद से अमेरिका ने रूस पर कई सख्त आर्थिक और व्यापारिक प्रतिबंध लगाए हैं. इनमें रूस के केंद्रीय बैंक के अरबों डॉलर फ्रीज़ करना, प्रमुख रूसी बैंकों को SWIFT सिस्टम से बाहर करना, ऊर्जा क्षेत्र में निवेश पर रोक, और कई प्रमुख रूसियों पर प्रतिबंध शामिल हैं. इसके अलावा अमेरिका ने रूस से तेल, गैस, कोयला, समुद्री उत्पाद और हीरे जैसी चीजों के आयात पर भी रोक लगा रखी है. हालांकि ट्रंप और पुतिन की अलास्का में बैठक हुई, जिसमें दोनों नेताओं ने आर्थिक सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की.