अमेरिका में लगा एलन मस्क को एक और झटका, अब टेस्ला को भरने होंगे 2 हजार करोड़

अमेरिका में लगा एलन मस्क को एक और झटका, अब टेस्ला को भरने होंगे 2 हजार करोड़
एलन मस्‍क

एलन मस्क के दिन अभी ठीक नहीं चल रहे हैं. पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से अलग हुए और फिर अब उनकी कंपनी टेस्ला पर 2 हजार करोड़ रुपये हर्जाना देने का आदेश आ गया. अमेरिका में एक जूरी ने मस्क की कंपनी टेस्ला को एक्सीडेंट में पीड़ित लोगों को 243 मिलियन डॉलर यानी करीब 2 हजार करोड़ रुपये देने को कहा है. साल 2019 में टेस्ला की ऑटोपायलट कार दुर्घटनाग्रस्त हुई थी, जिसमें 22 साल की एक लड़की की मौत हो गई थी. इसी मामले में अब फैसला आया है और टेस्ला को हर्जाना भरने को कहा गया है.

दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति से अनबन के बाद उन्होंने अपना पद छोड़ दिया. नई पार्टी बनाई और उनकी कंपनी टेस्ला के शेयरों में काफी गिरावट आई है. बीते शुक्रवार को भी कंपनी के शेयर करीब 5 फीसदी टूट गए थे. अब उन पर यह जुर्माना भी लग गया है.

क्या है पूरा मामला?

साल 2019 में टेस्ला की ड्राइवर असिस्टेंट टेक्नोलॉजी में खराबी होने के चलते एक हादसा हो गया था, जिसमें 22 साल की महिला नैबेल बेनाविड्स लियोन की जान चली गई थी और उनके प्रेमी डिलन एंगुलो गंभीर रूप से घायल हो गए थे. टेस्ला के कार चालक ने बताया था कि उनका सेलफोन पर ध्यान होने से कार पर से ध्यान भटक गया है. चूंकि टेस्ला एक ऑटोपायलट कार है. इसलिए जूरी ने उसे भी इस घटना में जिम्मेदार माना है और हजारों करोड़ रुपये का जुर्माना लगा दिया है.

फैसले में इस बात पर जोर दिया गया कि ड्राइवर भले ही कोई और रहा हो. लेकिन, इस मामले में कंपनी की नैतिक जिम्मेदारी बनती है. क्योंकि वह दावा करती है कि यह ऑटोपायलट कार है. बिना किसी ड्राइवर के चल सकती है. टेस्ला के ऑटो-पायलट वाले सिस्टम में पहले भी कई खामियां आई हैं. लेकिन वह इतनी बड़ी नहीं बन पाईं कि उन्हें रिपोर्ट किया जा सके.