अमेरिका में भारतीय महिला शॉपलिफ्टिंग में पकड़ी गई, पूछताछ में रोते-बिलखते बोली–‘मैं यहां नहीं रुकूंगी’

अमेरिका में भारतीय महिला शॉपलिफ्टिंग में पकड़ी गई, पूछताछ में रोते-बिलखते बोली–‘मैं यहां नहीं रुकूंगी’

अमेरिका के वाशिंगटन में एक भारतीय महिला को दुकान से चोरी करते हुए पकड़ा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। यह घटना 15 जनवरी की बताई जा रही है। पुलिस के बॉडीकैम में कैद फुटेज में महिला रोते-बिलखते और सांस लेने में तकलीफ झेलते हुए नजर आ रही है।

पुलिस पूछताछ के दौरान घबराई महिला

वीडियो में साफ दिख रहा है कि पुलिस अधिकारियों ने महिला (Viral Video) को रोकते हुए कहा– “अभी आप यहां से जाने के लिए स्वतंत्र नहीं हैं।” इसके बाद महिला जोर-जोर से रोने लगी और हांफने लगी। पुलिस ने उसे शांत करने की कोशिश की और कहा– “गहरी सांस लीजिए, वरना हम आपसे बात नहीं कर पाएंगे।”

पूछताछ के दौरान महिला ने कहा कि वह अंग्रेजी ठीक से नहीं बोल पाती और उसकी प्राथमिक भाषा गुजराती है। उसने खुद को भारत से होने की पुष्टि भी की।

यहाँ देखे Viral Video

स्टोर का आरोप और CCTV सबूत

स्टोर के कर्मचारियों ने पुलिस को CCTV फुटेज दिखाया, जिसमें महिला बिना भुगतान किए शॉपिंग कार्ट भरकर बाहर जाती नजर आई। एक अधिकारी ने टिप्पणी की– “तो उसने सब कुछ कार्ट में डाला और सीधे बाहर निकल गई।” जिस पर स्टाफ ने जवाब दिया– “हां, बिल्कुल।”

स्टोर स्टाफ के मुताबिक, वह महिला नियमित ग्राहक थी लेकिन पहली बार चोरी करते हुए पकड़ी गई।

महिला ने कबूला इरादा

पुलिस पूछताछ में महिला ने स्वीकार किया कि उसने सामान दोबारा बेचने के लिए चुराया था। उसने बार-बार माफी मांगी और कहा कि वह इस देश में नहीं रहेगी। वीडियो में वह अधिकारियों से कहती दिखी– “आई एम सॉरी, मुझे आपको परेशान नहीं करना चाहिए था।” जिस पर पुलिस ने तीखा जवाब दिया– “क्या भारत में चोरी करने की अनुमति है? मुझे तो ऐसा नहीं लगता।”

कानूनी कार्रवाई और वीज़ा पर असर

पुलिस ने महिला को बताया कि उसे इस मामले में कोर्ट में पेश होना होगा। वहीं, अमेरिकी दूतावास ने हाल ही में भारतीय नागरिकों से जुड़े ऐसे मामलों में कड़े वीज़ा चेक्स की चेतावनी दी है। बढ़ते मामलों को देखते हुए अब अमेरिका में रहने या आने वाले भारतीयों के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरतना जरूरी हो गया है।