लॉरेंस बिश्नोई. (फाइल फोटो)
भारत के कुख्यात गैंगस्टरों के बीच विदेशी धरती पर अब लगातार गैंगवार होने लगे हैं. गैंगवार की नई घटना पुर्तगाल की राजधानी लिस्बन में हुई है. यहां पहली बार गैंगवार की घटना सामने आई है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े रणदीप मलिक ने गैंगवार को लेकर सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया कि उसने ही रॉमी और प्रिंस के ठिकाने पर फायरिंग करवाई है. साथ ही धमकी भी दी कि अगर वे अपना काम बंद नहीं करते हैं तो आगे भी ऐसी ही गोली बरसाई जाएगी. उसने रॉमी और प्रिंस के ठिकाने पर फायरिंग करवाने का दावा किया है. साथ ही अपना काम बंद करने की भी धमकी दी.
लारेंस गैंग से जुड़े रणदीप मालिक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दावा किया कि लिस्बन पुर्तगाल में जो फायरिंग हुई है ये मैं रणदीप मलिक और लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने करवाई है. ये रूमी और प्रिंस जो पुर्तगाल में बैठकर 2 नंबर का काम कर रहे हैं, वो अपना काम बंद कर दे. उसने आगे लिखा, “और जिसको हमने कॉल की है वो दुनिया में कहीं भी हो कॉल इग्नोर किया तो सीधे गोली ही आएगी.” इससे पहले भी गैंगस्टरों के बीच कनाडा, अमेरिका और अजरबैजान में गैंगवार के मामले सामने आ चुके हैं.
जय श्री राम और सत श्री अकाल का संदेश
रणदीप ने फायरिंग से जुड़े सोशल मीडिया पोस्ट की शुरुआत में जय श्री राम और सत श्री अकाल का संदेश भी लिखा. इस घटना में NIA के इनामिया मलिक और अन्य विरोधी गैंग के नाम भी सामने आ रहे हैं. रणदीप मलिक राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) का वान्टेड है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने जिन 2 लोगों रोमी और प्रिंस के ठिकानों पर पुर्तगाल में फायरिंग करवाई है, वो दोनों ड्रग माफिया बताए जा रहे हैं.
लॉरेंस बिश्नोई और उसका गैंग पिछले साल से ही विदेश में काफी सक्रिय है. साल 2024 से 2025 तक विदेश में कई बड़ी वारदातें कर चुका है, जिसमें हाल में कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग की घटना भी शामिल है. इसके अलावा बिश्नोई गैंग कनाडा में लॉरेंस विरोधी गैंग के गैंगस्टर सोनू चिट्ठा की हत्या करवा चुका है.
पंजाबी सिंगर के घर पर फायरिंग करवा चुका है गैंग
बिश्नोई ने पिछले साल ही 2024 में आतंकी सुक्खा दूनी की कनाडा में हत्या कर दी थी. चर्चित निज्जर हत्याकांड का आरोप उस वक्त की कनाडा पुलिस और सरकार ने बिश्नोई गैंग पर लगाया था. इसके अलावा यह गैंग पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल के कनाडा स्थित घर पर भी फायरिंग करवा चुका है. एक अन्य पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लो के कनाडा स्थित घर पर फायरिंग और आगजनी करवा चुका है.
कनाडा में गोल्ड कारोबारी के बंगले पर भी फायरिंग हो चुकी है. अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक ड्रग्स माफिया सुनील यादव की हत्या भी हो चुकी है. हालांकि इसकी जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग के साथ रोहित गोदारा गैंग ने भी ली थी, लेकिन अब रोहित गोदारा लॉरेंस बिश्नोई को छोड़कर गोल्डी बराड के साथ अलग गैंग चला रहा है.