जीएसटी बदलाव से हुआ फायदा
भारतीय रेलवे ने जीएसटी स्लैब्स में बदलाव के बाद रेल नीर की कीमत कम करने का फैसला लिया। रेल मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि “सफर में सेहत और बचत, दोनों साथ। मिनरल्स से भरपूर पानी-रेल नीर अब और भी किफायती।”
नया रेट
- 1 लीटर रेल नीर: 14 रुपये
- 0.5 लीटर रेल नीर: 9 रुपये
- प्रभाव: यह नया रेट 22 सितंबर 2025 से देशभर में लागू होगा।
जीएसटी स्लैब्स में बदलाव
इस महीने की शुरुआत में सरकार ने टैक्स स्लैब्स में बदलाव किया था। अब सिर्फ 5% और 18% की दरें लागू होंगी, जबकि लग्जरी वस्तुओं पर 40% जीएसटी अलग से लागू किया गया है।
इस बदलाव से टैक्स कम पड़ेगा और जनता को फायदा मिलेगा। नए स्लैब्स के चलते ट्रेन में मिलने वाला पानी, रोजमर्रा की वस्तुएं और तमाम तरह की गाड़ियाँ सस्ती हो जाएंगी। नई दरें 22 सितंबर से लागू होंगी, यानी नवरात्रि की शुरुआत से।