दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह हिंदी सिनेमा के पावर कपल में गिने जाते हैं. दोनों ने ही बॉलीवुड में बड़ा नाम कमाया है और आज दोनों ही इंडस्ट्री के सुपरस्टार कहलाते हैं. जब भी दोनों साथ में नजर आते हैं तो अपने फैंस को कपल गोल देते हुए नजर आते रहते हैं और एक-दूसरे पर जमकर प्यार बरसाते हैं. रणवीर और दीपिका एक दूसरे का काफी खयाल भी रखते हैं.
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण अक्सर ही किसी न किसी वजह से फैंस का ध्यान खींच लेते हैं. दोनों अपने फैशन सेंस के लिए भी सुर्खियों में रहते हैं. रणवीर जहां अपने अतरंगी अंदाज के लिए फेमस हैं तो वहीं दीपिका अपने स्टाइलिश अंदाज के लिए. लेकिन, एक्ट्रेस के बारे में आपको ये बात पता नहीं होगी कि एक्ट्रेस हमेशा अपने साथ सुई धागा लेकर घूमती हैं. अब सोच रहे होंगे कि इतनी बड़ी एक्ट्रेस भला अपने साथ सुई धागा लेकर क्यों चलती हैं? तो इसकी वजह है उनके पति रणवीर सिंह.
सुई-धागा लेकर क्यों घूमती हैं दीपिका?
दीपिका पादुकोण ने अपने पर्स में सुई धागा लेकर घूमने की वजह का खुलासा कपिल शर्मा के कॉमेडी शो पर किया था. दरअसल एक बार कपिल के शो पर पहुंची दीपिका से कपिल ने एक अफवाह को लेकर सवाल किया था. कपिल ने पूछा था, ”एक अफवाह है कि आप हमेशा इमरजेंसी किट में अपने साथ सुई धागा और सेफ्टी पिन रखती हैं. क्योंकि आपको डर रहता है कि रणवीर जो हैं वो बड़ा उछल कूद करते हैं तो उनके कपड़े कभी भी फट सकते हैं.”
दीपिका ने बताई थी खास वजह
दीपिका ने इसका जवाब देते हुए कहा था, ”ये सच है और ये हुआ है. हम इंडिया वापस आ रहे थे उस समय बार्सिलोना में एक म्यूजिक फेस्टिवल था. तो हम भी उस म्यूजिक फेस्टिवल में चले गए थे. रणवीर ने एक लूज सा पैंट पहना था. वो एक अजीब सा स्टेप कर रहा था. तभी फर्र करके आवाज आई और पैंट फट गया. फिर मैंने मेरे बैग से सुई निकाली, धागा निकाला. सब लोग डांस कर रहे हैं, पार्टी चल रही है और मैं रणवीर का पैंट सिल रही थी.” इसके बाद शो पर वो तस्वीर दिखाई गई थी, जिसमें दीपिका अपने पति के पैंट की सिलाई कर रही थीं.