अगर ऐसा किया तो नहीं मिलेगी EPFO की पेंशन! बचने के लिए करें ये जरूरी काम

अगर ऐसा किया तो नहीं मिलेगी EPFO की पेंशन! बचने के लिए करें ये जरूरी काम
कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन

अगर आप नौकरीपेशा हैं, तो हर महीने आपकी सैलरी से कुछ हिस्सा PF यानी प्रोविडेंट फंड में जाता है. ये पैसा आपके भविष्य की सुरक्षा के लिए होता है. इस PF अकाउंट से सिर्फ बचत ही नहीं, बल्कि रिटायरमेंट के बाद पेंशन भी मिल सकती है लेकिन इसके लिए कुछ नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है. अगर आपने गलती से PF का पूरा पैसा निकाल लिया, तो पेंशन का सपना टूट सकता है.

PF में कितना पैसा जमा होता है?

हर महीने आपकी बेसिक सैलरी का 12% हिस्सा PF खाते में जमा होता है. इतना ही नहीं, आपकी कंपनी भी उतनी ही रकम अपने खजाने से डालती है. हालांकि ये पूरा पैसा एक जगह तो जाता नहीं! कंपनी के 12% में से 8.33% हिस्सा EPS यानी कर्मचारी पेंशन स्कीम में जाता है, और बाकी 3.67% आपके EPF यानी कर्मचारी प्रोविडेंट फंड में. ये EPS ही वो जादुई चीज है, जो आपको रिटायरमेंट में पेंशन दिलाती है.

EPS निकाला, तो पेंशन नहीं मिलेगी

आपने 10 साल तक मेहनत से PF में पैसा जमा किया. अब 50 साल की उम्र में आपको पेंशन मिलने की उम्मीद है. लेकिन अगर आपने नौकरी छोड़ते वक्त या बीच में PF का पूरा पैसा निकाल लिया और उसमें EPS का हिस्सा भी शामिल था, तो पेंशन के तौर पर एक भी रुपया आपको नहीं मिलेगा. EPS का पैसा निकालने का मतलब है कि आपने अपनी पेंशन की चाबी गंवा दी. कई लोग नौकरी बदलते वक्त या जरूरत पड़ने पर जल्दबाजी में पूरा PF निकाल लेते हैं, और यहीं गड़बड़ हो जाती है. तो अगली बार PF निकालने से पहले सोच समझ कर फैसला लें.

कैसे सुरक्षित रखें पेंशन?

तो अब सवाल ये है कि पेंशन कैसे सुरक्षित रखें? इसका जवाब आसान है—EPS फंड को हाथ न लगाएं! अगर आपको PF से पैसा निकालना ही है, तो सिर्फ EPF वाला हिस्सा निकालें. EPS फंड को वैसे ही छोड़ दें. ऐसा करने से आप 50 साल की उम्र के बाद पेंशन के हकदार बने रहेंगे.

EPFO के नियमों के मुताबिक, अगर आपने 10 साल या उससे ज्यादा समय तक PF में योगदान किया है और EPS फंड को नहीं छुआ, तो 50 साल की उम्र के बाद आप पेंशन के लिए क्लेम कर सकते हैं. ये पेंशन आपके रिटायरमेंट को आसान बनाएगी, ताकि आप बिना फिक्र के जिंदगी के सुनहरे दिन जी सकें.

हर बैंक से मिलेगी पेंशन!

EPFO ने 1 जनवरी 2025 से एक शानदार सुविधा शुरू की है, जिसने पेंशन लेने का तरीका और आसान कर दिया है. अब आप किसी भी बैंक से अपनी पेंशन निकाल सकते हैं. पहले ये सुविधा सिर्फ एक खास बैंक तक सीमित थी, लेकिन अब डिजिटल वेरिफिकेशन के जरिए आप कहीं से भी अपनी पेंशन हासिल कर सकते हैं. खासकर उन लोगों के लिए ये बड़ी राहत है, जो नौकरी छोड़ने के बाद अपने गांव या किसी दूसरे शहर में बस गए हैं.